सवा लाख की आबादी में 53 टीमें खोजेंगी टीबी रोगी

जागरण संवाददाता हमीरपुर वर्ष 2025 तक देश से टीबी रोग को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 08:14 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 08:14 PM (IST)
सवा लाख की आबादी में 53 टीमें खोजेंगी टीबी रोगी
सवा लाख की आबादी में 53 टीमें खोजेंगी टीबी रोगी

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : वर्ष 2025 तक देश से टीबी रोग को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से आगामी दो से 11 नवंबर तक सघन टीबी रोगी खोज अभियान (एसीएफ) चलेगा। अभियान में कुल 53 टीमें और 14 सुपरवाइजर सवा लाख की आबादी में टीबी रोगी खोजने निकलेंगी। संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जांच को भेजे जाएंगे। टीबी की पुष्टि के बाद इलाज शुरू होगा।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. महेशचंद्रा ने बताया कि जनपद के 13 सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीबी की जांच की व्यवस्था है। कुरारा सीएचसी के तहत 14253 आबादी के बीच आठ टीमें भ्रमण कर टीबी रोगियों को खोजेंगी। टीमों का नेतृत्व डॉ. अजय चौरसिया और डॉ. अनिल कुमार करेंगे। इस दौरान टीमें 2685 घरों में दस्तक देंगी। इन टीमों के कार्य की निगरानी तीन सुपरवाइजर करेंगे। सुमेरपुर पीएचसी के तहत कुल 22010 आबादी के बीच टीबी रोगियों की खोज होगी। नौ टीमें कुल 4402 घरों में पहुंचेंगी। इन टीमों की अगुवाई डॉ. महेशचंद्रा और डॉ. पीए कादरी करेंगे। साथ में दो सुपरवाइजर भी रहेंगे। मौदहा सीएचसी के तहत 25170 आबादी में नौ टीमें दो सुपरवाइजरों के साथ 5034 घरों में दस्तक देंगी। इन टीमों की अगुवाई डा.अनिल सचान करेंगे। मुस्करा में 15040 आबादी के बीच छह टीमें दो सुपरवाइजरों के साथ डॉ. बीएस राजपूत की अगुवाई में 2988 घरों में दस्तक देंगी। गत वर्ष चले अभियान में कुल 28 नए रोगी मिले थे, जिनका उपचार चल रहा है।

chat bot
आपका साथी