गेस्ट हाउस संचालक से मांगी 20 लाख की रंगदारी

संवाद सहयोगी मौदहा कस्बे में एक गेस्ट हाउस संचालक से असलहा लगाकर 20 रुपये रंगदारी मांगने क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:00 PM (IST)
गेस्ट हाउस संचालक से मांगी 20 लाख की रंगदारी
गेस्ट हाउस संचालक से मांगी 20 लाख की रंगदारी

संवाद सहयोगी, मौदहा : कस्बे में एक गेस्ट हाउस संचालक से असलहा लगाकर 20 रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। दबंगों ने रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।

कस्बे के नेशनल रोड निवासी सुशील कुमार शिवहरे का नेशनल मार्ग पर जनता गेस्ट हाउस है। बताया कि 18 सितंबर की रात आठ बजे वह गेस्ट हाउस पर थे, तभी कार व बाइकों में करीब 12 से अधिक युवक एक साथ आ गए। आते ही उनमें एक युवक सीताराम ने असलहा निकाल उनके सीने पर लगाते हुए रंगदारी के रूप में 20 लाख रुपये मांगे। रुपये देने में उन्होंने असमर्थता जताई तो दबंगों ने गेस्ट हाउस के पास पड़े प्लाट अपने नाम कराने का दबाव बनाया। रंगदारी न देने पर एक हफ्ते के अंदर जान से मारने की धमकी दी। शुक्रवार को व्यापारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह को भी तहरीर सौंप युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि मामला रंगदारी का नहीं है। जमीन को लेकर विवाद हुआ है।

chat bot
आपका साथी