सड़क के लिए क्रमिक अनशन जारी

मौदहा, (हमीरपुर) संवाद सहयोगी : तहसील मौदहा में मंगलवार को दूसरे दिन भी कुनेहटा ग्राम के सड़क को लेकर

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 05:57 PM (IST)
सड़क के लिए क्रमिक अनशन जारी

मौदहा, (हमीरपुर) संवाद सहयोगी : तहसील मौदहा में मंगलवार को दूसरे दिन भी कुनेहटा ग्राम के सड़क को लेकर क्रमिक अनशन जारी रहा। अनशनकारियों ने मांगे न माने जाने तक अनशन पर बैठे रहने का एलान किया है।

कस्बा मौदहा के तहसील परिसर में ग्राम कुनेहटा की खराब पड़ी सड़क को लेकर अनशनकारियों ने रोड न बनाए जाने तक संघर्ष करने का एलान किया है।

बतातें चलें कि बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना के बैनर तले ग्राम कुनेहटा की खराब पड़ी सड़क को प्रशासन द्वारा न बनवाए जाने से ग्रामीणों को भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है। इसे ठीक कराए जाने के लिए नव निर्माण सेना के जिला अध्यक्ष विनय तिवारी ने कई बार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। समस्या के निदान की बात कही है। लेकिन समस्या का निदान न होता देख नवनिर्माण सेना के बैनर तले कल दो मई से क्रमिक अनशन जारी किया गया है। अनशन के आज दूसरे दिन जिला अध्यक्ष विनय तिवारी ने जिला सचिव सतीश त्रिपाठी, राघव तिवारी, आदित्य प्रजापति व आत्माराम त्रिपाठी को माला पहना कर अनशन पर बैठाया गया। अनशन स्थल पर संगठन के तमाम कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। वहीं भाजपा के जिला महामंत्री आकाश त्रिपाठी, विकास मिश्रा, शिवशरन, शिवांक ओमर, प्रमोद वर्मा ने विकास कार्यो की उपेक्षा करने का प्रशासन पर आरोप लगाते हुए हर संभव मदद की पेशकश की है। उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।

chat bot
आपका साथी