बुजुर्ग समेत 12 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर की घर वापसी

जागरण संवाददाता हमीरपुर कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद मेडिकल कॉलेज बांदा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 11:38 PM (IST)
बुजुर्ग समेत 12 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर की घर वापसी
बुजुर्ग समेत 12 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर की घर वापसी

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद मेडिकल कॉलेज बांदा में भर्ती कराए गए 83 वर्षीय के बुजुर्ग कोरोना को मात देकर सुरक्षित घर लौट आए हैं। शुक्रवार को उन्हें बांदा से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ ही 11 अन्य लोगों ने भी कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापसी की है। वहीं शुक्रवार को पांच नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

शुक्रवार को जनपद के 12 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। इनमें सर्वाधिक पांच मरीजों को कुरारा सीएचसी, तीन मरीजों को सुमेरपुर कोविड-19 संबद्ध हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है। दो मरीजों का होम आइसोलेशन पूरा हो गया है। जबकि बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए दो मरीजों को भी ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इनमें एक मरीज की उम्र 83 वर्षीय है। शुक्रवार को जिन पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। उनमें मुस्करा कस्बे के दो लोग है। इसमें 27 वर्षीय महिला व 45 वर्षीय एक शख्स है। शहर के कालपी चौराहा निवासी 21 वर्षीय युवक व गुसियारी निवासी 43 वर्षीय महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। दस वर्षीय किशोर भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। सभी को कोविड अस्पताल में आइसोलेट किया गया है।

chat bot
आपका साथी