मेले में दिखी बुंदेली कला की झलक

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 01:03 AM (IST)
मेले में दिखी बुंदेली कला की झलक

भरुआ, सुमेरपुर, संवाद सहयोगी : शुक्रवार रात सांस्कृति कार्यक्रमों के साथ दो दिवसीय तीजा मेले का समापन हो गया। पशु बाजार के मैदान में झांसी के कलाकारों ने नाटक का मंचन किया। कानपुर से आई योगेश एंड योगी पार्टी ने आर्केस्ट्रा की सुंदर प्रस्तुति की। इस दौरान मौजूद युवाओं व दर्शकों ने रात भर आंनद उठाया।

तीजा मेले के दूसरे दिन रात में पशु बाजार एवं रामलीला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां झांसी से आई मुशर्रफ मास्टर की कंपनी के कलाकारों ने नाटक का सुंदर मंचन किया। जिसे देखने के लिए हजारों लोगों का पूरी रात मजमा लगा रहा। उधर रामलीला मैदान में नगर पंचायत की ओर से रात में कानपुर से आए योगेश एवं योगी की पार्टी द्वारा आरकेस्ट्रा की शानदार प्रस्तुति दी। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। पशु बाजार में लगा मेला तीसरे दिन भी जारी रहा। जहां महिलाओं, बच्चे व युवाओं ने मेले में लगे झूले, चरखी सर्कस आदि का भरपूर लुत्फ उठाया। इसी तरह इमिलिया बाड़ा मुहाल में पिछले 48 घंटे से चल रहे कबीर भजन कार्यक्रम का समापन हो गया। जहां महोबा, जालौन, झांसी, बांदा, चित्रकूट, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़ आदि जनपदों के ख्याति प्राप्त कबीर भजन गायकों ने हिस्सा लिया था। इसे देखने के लिए ग्रामीणांचलों से भारी भीड़ जमा रही। पशु बाजार में दंगल की समाप्ति के बाद नौटंकी का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी