India China tension: UP कांग्रेस ने PM मोदी पर उठाए सवाल, कहा- सच को छिपा रही है सरकार

India China tension बीस भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद PM मोदी की सफाई पर UP कांग्रेस ने सवाल उठाया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार सच को छिपा रही है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 09:44 AM (IST)
India China tension: UP कांग्रेस ने PM मोदी पर उठाए सवाल, कहा- सच को छिपा रही है सरकार
India China tension: UP कांग्रेस ने PM मोदी पर उठाए सवाल, कहा- सच को छिपा रही है सरकार

गोरखपुर, जेएनएन। India China tension: गलवन घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई खूनी झड़प में भारत के बीस सैनिकों के शहीद होने पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ताजा बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रया व्यक्त की है। यूपी कांग्रेस के महासचिव विश्वविजय सिंह ने फेसबुक पोस्ट कर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। 

कांग्रेस महासचिव ने प्रधानमंत्री से पूछा है कि यदि कोई हमारी सीमा में नहीं आया और हमारी किसी पोस्ट पर किसी का कोई कब्जा नहीं है तो यह खूनी झड़प कहां और कैसे हुई ? हमारे बीस सैनिक  शहीद कैसे हुए ?

कांग्रेस महासचिव की पोस्ट 

हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि न तो कोई हमारी सीमा में आया और न ही हमारी किसी पोस्ट पर किसी अन्य (अप्रत्यक्ष रूप से चीन) का कब्जा है। 

कुछ सवाल अनुत्तरित हैं जिनके जवाब जनता जानना चाहती है-

प्रधानमंत्री जी, यदि हमारी किसी पोस्ट पर किसी का कब्जा नहीं है और कोई हमारी सीमा में नहीं आया तो हमारे बीस सैनिक कहां और कैसे शहीद हो गए ?

गलवन घाटी किसकी है और उसपर अभी किसका कब्जा है ?

और यदि 'कुछ हुआ ही नहीं' तो यह झड़प क्यों हुई ?  हमारे बीस जांबाज शहीद कैसे हुए ?

चीन बार-बार यह दावा कर रहा है कि पूरी गलवन घाटी उसकी है और उसपर उसी का कब्जा है। भारत सरकार को इसपर स्थिति स्पष्ट करे।

जनता को सच्चाई जानने का अधिकार है, देश को सच्चाई बताइए।

कांग्रेस महासचिव के इस पोस्ट पर बहुत से लोग प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी