हमसफर सहित बीस एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ेंगे एसी कोच, आसान होगी द‍िल्‍ली व मुंबई की यात्रा

Humsafar Express Gorakhpur-Bandra Express रेलवे ने गर्मी को देखते हुए बीस एक्सप्रेस ट्रेनों में थर्ड एसी की बोगी को बढ़ा दिया है। जिन ट्रेनों में एसी बोगियां बढाई गई हैं उनमें गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस और गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस आदि ट्रेनें हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 26 Jun 2022 07:05 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2022 11:40 PM (IST)
हमसफर सहित बीस एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ेंगे एसी कोच, आसान होगी द‍िल्‍ली व मुंबई की यात्रा
रेलवे ने कई ट्रेनों में एसी बोगी बढ़ा दी है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दिल्ली और मुंबई की यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर और बनारस आदि विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली हमसफर सहित दस जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (एसी थर्ड) के एक से दो स्थायी कोच लगाने की घोषणा की है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और वेटिंग लिस्ट के यात्रियों का टिकट भी कन्फर्म होने की संभावना बढ़ जाएगी।

अधिकतम 22 कोच से चलाई जाएंगी ट्रेनें, समाप्त हो जाएगी कन्फर्म टिकटों की मारामारी

अब यह सभी ट्रेनें अधिकतम 22 कोच से संचालित होंगी। सीटों की संख्या बढ़ने से कन्फर्म टिकटों की मारामारी धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी। एक्सप्रेस ट्रेनों में अब शयनयान (स्लीपर) के अधिकतम पांच कोच ही लगेंगे। शेष एसी थर्ड के कोच लगेंगे। आने वाले दिनों में लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें सिर्फ एसी कोचों से ही चलाई जाएंगी।

इन ट्रेनों में लगेंगे स्थाई कोच

15067/15068 नंबर की गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में छह जुलाई से साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एलएसएलआरडी और जनरेटर सह लगेज यान के एक-एक सहित 22 कोच लगाए जाएंगे।

15065/15066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में एक जुलाई से साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एलएसएलआरडी और जनरेटर सह लगेज यान के एक-एक सहित 22 कोच लगाए जाएंगे।

12571/12572, 12595/12596 गोरखपुर-आनन्दविहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में एक जुलाई से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 20 कोच तथा जनरेटर सह लगेज यान के दो सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

12559/12560, 12581/12582 एवं 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस में एक जुलाई से साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच तथा एलएसएलआरडी के एक-एक सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी