गोरखपुर महोत्‍सव : दो दिन तक बदली रहेेेेगी यातायात व्‍यवस्‍था, ड्रोन व सीसी कैमरे से होगी निगरानी

आयोजन स्थल पर निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान किस तरह से जांच पड़ताल करनी है इस बारे में सोमवार को पुलिसकर्मियों को बताया गया। महोत्‍सव के कारण शहर के कई हिस्‍सों में दो दिन तक यातायात व्‍यवस्‍था बदली रहेगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 08:45 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 12:04 PM (IST)
गोरखपुर महोत्‍सव : दो दिन तक बदली रहेेेेगी यातायात व्‍यवस्‍था, ड्रोन व सीसी कैमरे से होगी निगरानी
मंगलवार से शुरू हो रहे गोरखपुर महोत्‍सव के लिए दो दिन तक शहर की यातायात व्‍यवस्‍था बदली रहेगी। - जागरण

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर महोत्‍सव की सुरक्षा-व्‍यवस्‍था में पांच सौ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी है। एसपी नार्थ अरविंद पांडेय को सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। कार्यक्रम स्‍थल चंपा देवी पार्क, सर्किट हाउस व नौकायन केंद्र पर मंगलवार सुबह 10 बजे से ही फोर्स तैनात हो जाएगी। चंपा पार्क से आगे नौकायन की तरफ केवल कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने वाले लोगों के वाहन ही जाएंगे। सोमवार को आइजी व डीआइजी/एसएसपी ने सुरक्षा-व्‍यवस्‍था की समीक्षा की। आयोजन स्थल पर निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान किस तरह से जांच पड़ताल करनी है, इस बारे में सोमवार को पुलिसकर्मियों को बताया गया। मुख्य पांडाल, नौकायन और नुमाइश मैदान के पास अलग-अलग सुरक्षा रहेगी। नौकायन और नुमाइश मैदान के पास 101 निरीक्षक व उपनिरीक्षक की ड्यूटी लगी है। महोत्‍सव के कारण शहर के कई हिस्‍सों में दो दिन तक यातायात व्‍यवस्‍था बदली रहेगी। 

यह है सुरक्षा के इंतजाम 

सीओ   -  03 

निरीक्षक - 10 

उप निरीक्षक - 72

महिला सिपाही - 50 

सिपाही - 200

यातायात सिपाही - 50

सुबह आठ बजे से कार्यक्रम समाप्‍त होने तक रहेगा डायवर्जन

वाराणसी और लखनउ से आने वाले व्हीकल देवरिया बाईपास, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, सीएस चौराहा होते हुए रेलवे स्टेशन बस स्टेशन तक आवागमन करेंगे। 

लखनऊ और वाराणसी से आकर फरेंदा की तरफ जाने वाले सभी व्हीकल कालेसर-सहजनवां फोरलेन बाईपास मुड़कर चिउटहां होते हुए आवागमन करेंगे। 

देव​रिया और कुशीनगर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों पर रोक रहेगी। रोडवेज की बसें कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगी। 

देवरिया बाईपास, हनुमान मंदिर से भारी वाहन नौकायन की तरफ नहीं जाएंगे।  

पैडलेगंज से नौकायन की तरफ हैवी व्हीकल की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। 

पैडलेगंज से चंपा देवी पार्क और नौकायन जाने वाले सभी वाहन राइट लेन से जाएंगे और उसी से आएंगे।  

पैडलेगंज से चंपा देवी, नौकायन जाने वाले वीवीआइपी, वीआइपी व अधिकारियों के वाहन बाएं लेन से जाएंगे-आएंगे।  

नौकायन की तरफ से महोत्सव में आने वाले वाहन बाएं लेन से आएंगे। उसी लेन से वापस होंगे। 

यहां है पार्किंग की व्यवस्था 

महोत्सव में सीएम फ्लीट चंपा देवी मैदान पार्क के गेट नंबर तीन से पार्किंग में जाएगी।  

वीवीआइपी, वीआइपी और अधिकारियों की गाड़ी चंपा देवी पार्क के गेट नंबर तीन से इंट्री करके वीआईपी को छोड़कर पार्क में गेट नंबर चार के पास खड़ी होगी। 

महोत्सव में आने वाले आम लोगों के चार पहिया व दो पहिया वाहन वाटर पार्क में खड़े होंगे।  

मुक्ताकाशी कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वीआइपी व अधिकारियों के वाहन गेट के अंदर खड़े होंगे। 

मुक्ताकाशी कार्यक्रम स्थल पर आने वाली आम लोगों के वाहन पश्चिम तरफ गेट से इंट्री करके अंदर खड़े किए जाएंगे।  

एनेक्सी भवन में आने वाले वाहन खाली पड़े स्थानों पर खड़े होंगे।  

महंत दिग्वियनाथ पार्क में आने वाले वाहन नौकायन तिराहा के सामने पार्किंग में खड़े होंगे।

chat bot
आपका साथी