Gorakhpur Coronavirus News: गोरखपुर में आधा से कम हो गई भर्ती मरीजों की संख्या

बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में भर्ती कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से कम हो रही है। मई के पहले सप्ताह में जहां 163 कोरोना संक्रमित मेडिकल कालेज के कोविड अस्पताल में भर्ती थे वहीं इस हफ्ते संख्या सिर्फ 78 रह गई है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 09:58 PM (IST)
Gorakhpur Coronavirus News: गोरखपुर में आधा से कम हो गई भर्ती मरीजों की संख्या
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जेएनएन। बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में भर्ती कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से कम हो रही है। मई के पहले सप्ताह में जहां 163 कोरोना संक्रमित मेडिकल कालेज के कोविड अस्पताल में भर्ती थे वहीं इस हफ्ते संख्या सिर्फ 78 रह गई है। इनमें से ज्यादातर की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। मई के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमण के संदिग्ध 374 मरीज भर्ती कराए गए थे, इस सप्ताह यह संख्या घटकर 160 आ गई है।

आधा से भी कम हो गई भर्ती संक्रमितों की संख्या

अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर से रफ्तार पकड़ी तो संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ। आलम यह रहा कि अस्पतालों में जगह नहीं मिल पा रही थी। पांच बेड का मेडिकल कालेज का कोविड अस्पताल पूरी तरह भर चुका था। नर्सिंग होम का भी यही हाल था। कहीं भी जगह नहीं थी। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेडिकल कालेज में कोविड वार्डों की संख्या बढ़ाई गई। अब मरीजों की संख्या में कमी आ रही है।

फैक्ट फाइल

दिनांक संक्रमित संदिग्ध

एक से सात मई 163 374

21 से 28 मई 78 160

कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। बाबा राघवदास मेडिकल कालेज के कोविड अस्पताल में बेड खाली हैं। मरीजाें का बेहतर उपचार किया जा रहा है। ब्लैक फंगस के मरीजों का भी आपरेशन शुरू कर दिया गया है। जल्द ही कोरोना पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। - डा. गणेश कुमार, प्रधानाचार्य, बाबा राघवदास मेडिकल कालेज। 

हांसूपुर वार्ड कोरोना मुक्त हुआ

हांसूपुर वार्ड के पार्षद संजय श्रीवास्तव ने वार्ड को कोरोना मुक्त होने का दावा किया है। पार्षद ने बताया कि 15 दिन से वार्ड में कोई संक्रमित नहीं मिला। दूसरी लहर में अप्रैल से 15 मई तक 23 लोग संक्रमित हुए थे। इनमें से 21 घर पर ही इलाज से ठीक हो गए। दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। पार्षद ने बताया कि महापौर सीताराम जायसवाल के नेतृत्व में नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने लगातार वार्ड में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया। इस कारण कोरोना संक्रमण पर अंकुश लग सका। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डा. दिशा चौधरी ने बताया कि केंद्र के अंतर्गत महेवा, तुर्कमानपुर और हांसूपुर वार्ड आते हैं। इनमें हांसूपुर वार्ड में सबसे कम कोरोना संक्रमित मिले। किसी की भी मौत नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी