शुरू हुई ब्वायलर फटने के मामले की जांच, दो मजदूरों की हुई थी मौत Gorakhpur News

गीडा की फैक्ट्री में ब्वायलर फटने के कारण दो कर्मचारियों की जान चली गई थी। सहायक निदेशक कारखाना एसके ङ्क्षसह की ओर से की गई प्राथमिक जांच में प्रथम ²ष्टया यह बात सामने आयी कि ब्वायलर में लगा सेफ्टी वाल्व ठीक से काम नहीं कर रहा था।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 01:55 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 01:55 PM (IST)
शुरू हुई ब्वायलर फटने के मामले की जांच, दो मजदूरों की हुई थी मौत Gorakhpur News
जांच से संबंधित प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के सेक्टर 13 में स्थित नांगलिया फूड प्रोडक्ट्स में ब्वायलर फटने के मामले की विस्तृत जांच रविवार को नहीं हो सकी। फैक्ट्री के संचालक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थित न होने के कारण टीम मौके पर नहीं गई। यह जांच अब सोमवार को शुरू हो गई।

गीडा की फैक्ट्री में ब्वायलर फटने के कारण दो कर्मचारियों की जान चली गई थी। सहायक निदेशक कारखाना एसके ङ्क्षसह की ओर से की गई प्राथमिक जांच में प्रथम ²ष्टया यह बात सामने आयी कि ब्वायलर में लगा सेफ्टी वाल्व ठीक से काम नहीं कर रहा था। इससे एयर प्रेशर उचित तरीके से पास नहीं हो रहा था। अब सहायक निदेशक कारखाना की ओर से तकनीकी टीम के साथ जांच करने की तैयारी की गई है। इस जांच के दौरान कारखाना संरक्षा से जुड़े सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों को भी उपलब्ध कराना होगा। फैक्ट्री मालिक एवं मैनेजर रविवार को मृत कर्मियों के स्वजन के संपर्क में रहे, जिसके कारण फैक्ट्री नहीं जा सके। सोमवार को इस मामले में जांच की जाएगी।

प्रशासनिक अधिकारी भी करेंगे जांच

इस मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन ने कहा कि मामले की जांच मजिस्ट्रेट से करायी जाएगी। इसके लिए एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि एडीएम सिटी की ओर से अभी जांच शुरू नहीं की जा सकी है।

अन्य फैक्ट्रियों की भी होगी जांच

गीडा में स्थापित अन्य फैक्ट्रियों की भी जांच की जाएगी। सहायक निदेशक कारखाना ने बताया कि सभी को निर्धारित मानकों का पालन करना होगा। इसके लिए ब्वायलर वाली सभी फैक्ट्रियों में अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी। संरक्षा के उपायों का पालन करना अनिवार्य है। सभी फैक्ट्रियों में इसको लेकर जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी