चालक-परिचालक के लिए बने रनिंग रूम

गोरखपुर : यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन ने शुक्रवार को गोरखपुर क्षेत्र के नोडल अधिकारी विद्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Sep 2017 01:18 AM (IST) Updated:Sat, 16 Sep 2017 01:18 AM (IST)
चालक-परिचालक के लिए बने रनिंग रूम
चालक-परिचालक के लिए बने रनिंग रूम

गोरखपुर : यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन ने शुक्रवार को गोरखपुर क्षेत्र के नोडल अधिकारी विद्यांशु श्रीकृष्ण के साथ बैठक के दौरान 12 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिनेश मणि मिश्र व क्षेत्रीय मंत्री राजेश कुमार पांडेय की अगुवाई में गए प्रतिनिधिमंडल ने अनाधिकृत बसों का संचालन रोकने, क्षेत्र के जर्जर भवनों को दुरुस्त करने, बसों की मरम्मत, ईटीएम की कमी दूर करने, चालकों-परिचालकों के लिए रनिंग रूम बनाने, बस स्टेशन पर वातानुकूलित प्रतीक्षालय व उच्चीकृत पेयजल व्यवस्था, कर्मचारियों के लिए वर्दी, कैश कलेक्शन के लिए कैश काउंटिंग मशीन, जर्जर बसों को बेड़े से हटाने, सफाई की समुचित व्यवस्था आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने स्वच्छता पखवारे में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी का भरोसा जताते हुए इसे सफल बनाने की बात कही।

chat bot
आपका साथी