देवरिया जनपद के जेई प्रभावित 34 ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल की सुविधा Gorakhpur News

देवरिया जनपद के जेई प्रभावित 34 गांवों में उपलब्ध होगी शुद्ध पेयजल की सुविधा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।

By Edited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 08:06 AM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2020 01:53 PM (IST)
देवरिया जनपद के जेई प्रभावित 34 ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल की सुविधा Gorakhpur News
देवरिया जनपद के जेई प्रभावित 34 ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल की सुविधा Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। देवरिया जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत जेई (जापानी इंसेफेलाइटिस) प्रभावित चार गांवों समेत 34 ग्राम पंचायतों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए जल निगम ने ओवरहेड टैंक निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। इसमें जापानी इंसेफेलाइटिस, एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से प्रभावित चार तथा प्रदूषित जल वाले 30 गांवों को शामिल किया गया है। इनमें अल्पसंख्यक बहुल गांव भी शामिल हैं।

यह हैं जेई, एईएस प्रभावित गांव

विकास खंड भागलपुर के करौता, भटनी के घांटी खास, बकनटा शिव, विकास खंड गौरीबाजार के लुअठहीं जेई और एईएस से प्रभावित गांव हैं। इन्‍हें शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की तैयारी चल रही है।

सामान्य गांव जहां लगेंगे ओवरहेड टैंक

भटनी के खोरीबारी, भाटपाररानी के बहोरवां, गौतमा खास, बीरमापट्टी, देसही देवरिया के मुडेरा उर्फ भलुही, समोगर, लार के कुंडौली, पथरदेवा के महुआरी, बाबूपट्टी, मेहाहरहंगपुर, मलसी, पोखर¨भडा, रामपुर धौताल, मेदीपट्टी, बृक्षापट्टी, कोटवा मिश्र, बरई पट्टी, मोतीपुर, लोहरौली, कौलाचक, रामपुर महुआबारी, रामपुर करखाना के सिरसिया, रुद्रपुर के सरांव बुजुर्ग, पलिया, सलेमपुर के निजामाबाद, बालेपुर, तरकुलवा के महुआपाटन, मठिया रत्ती, सोहनरिया शामिल हैं।

अब तक लग चुके हैं 173 ओवरहेड टैंक

जिले में 1189 ग्राम पंचायतें हैं, इनमें से 173 ग्राम पंचायतों में ओवरहेड टैंक स्थापित किए जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 34 ओवरहेड टैंक लगाने के लिए और प्रस्ताव भेजे गए हैं।

सभी गांवों में ओवरहेड टैंक बनाने की योजना

इस संबंध में जल निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार चौरसिया का कहना है कि जिले की 34 ग्राम पंचायतों में ओवरहेड टैंक लगाए जाएंगे। इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन का सभी ग्राम पंचायतों में ओवरहेड टैंक बनाने की योजना है। जो ग्राम पंचायतें प्रस्ताव देंगी उन ग्राम पंचायतों में भी ओवरहेड टैंक लगाए जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी