भारत-नेपाल बार्डर पर फ‍िर पकड़ा गया पाकिस्‍तानी छुहारा Gorakhpur News

भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव शुरू होने के बाद अब पाकिस्‍तानी छुहारे की नेपाल के रास्‍ते भारत में तस्‍करी हो रही है। बुधवार को भी नेपाल बार्डर पर पाकिस्‍तानी छुहारा पकड़ा गया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 02:07 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 03:19 PM (IST)
भारत-नेपाल बार्डर पर फ‍िर पकड़ा गया पाकिस्‍तानी छुहारा Gorakhpur News
भारत-नेपाल बार्डर पर फ‍िर पकड़ा गया पाकिस्‍तानी छुहारा Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। नेपाल के रास्‍ते भारत में तस्‍करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव शुरू होने के बाद अब पाकिस्‍तानी छुहारे की नेपाल के रास्‍ते भारत में तस्‍करी हो रही है। हाल के दिनों में बार्डर पर कई बार पाकिस्‍तानी छुहारा पकड़ा गया है।

परिवहन निगम की बस से हो रही थी तस्‍करी

महराजगंज जिले के कोल्हुई थाने की टीम ने बुधवार की सुबह गोरखपुर डिपो की बस से पाकिस्तानी छुहारे की तस्करी करते हुए एक व्‍‍यक्ति को हिरासत लिया है। बस से चार बोरी पाकिस्तानी छुहारा बरामद हुआ। बरामद सामान व आरोपित को पुलिस ने कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार की गई कार्रवाई में गुलरिहा गांव के पास बस को रोककर ली गई तलाशी में छुहारे की तस्करी करते हुए आरोपित को पकड़ा। पकडे़ गए तस्कर की पहचान पुरांदरपुर थाना क्षेत्र के एकमा निवासी सोनू मद्धेशिया के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष कोल्हुई सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सीमा पार से भारी मात्रा में छुहारे की तस्करी कर सरकारी बस से ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम सभा गुलरिहा कला के पास बस को रोक कर की गई जांच में चार बोरियों में रखा छुहारा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपित व माल को कस्टम की टीम को सौंप दिया गया है। बीते दिनों भी परिवहन निगम की बस और डीसीएम में लादकर छुहारा लाते समय सीमा पर एसएसबी ने पकड़ा था।

520 बोरी कनाडियन मटर और ट्रक समेत तीन गिरफ्तार

उधर, महराजगंज के पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के निर्देश पर कोल्हुई थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने जांच के दौरान जिगिनिहा वैरियर पर एक ट्रक में लदा 520 बोरी कनाडियन मटर जब्त किया। पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर किया है। पकड़े गये लोगों में गिरजा यादव पुत्र तिलकधारी यादव ग्राम ढोकहिया थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर तथा रिसीकेश यादव पुत्र मोती यादव ग्राम ढोकहिया थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर एवं चालक सुभाष पुत्र टांसे ग्राम गरमी थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थ नगर है। ट्रक का नंबर यूपी 51 ए टी 0717 है। पुलिस ने माल समेत ट्रक एवं आरोपियों को जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी