यूपी और बिहार के लोगों से भरी बस की ट्रैक्टर-ट्राली से सीधी टक्कर में एक की मौत, दर्जनभर घायल Kushinagar News

यूपी और बिहार के लोगों को लेकर आ रही बस की सीधी टक्कर ट्रैक्टर ट्राली से हो गई। इसमें दोनो वाहनों पर सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए।

By Edited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 09:45 AM (IST)
यूपी और बिहार के लोगों से भरी बस की ट्रैक्टर-ट्राली से सीधी टक्कर में एक की मौत, दर्जनभर घायल Kushinagar News
यूपी और बिहार के लोगों से भरी बस की ट्रैक्टर-ट्राली से सीधी टक्कर में एक की मौत, दर्जनभर घायल Kushinagar News
गोरखपुर, जेएनएन। कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के गांव धरनीपट्टी के निकट पडरौना पनियहवा मार्ग पर मंगलवार शाम को सवारियों से भरी बस व ट्रैक्टर-ट्राली की आमने-सामने भिडं़़़़़त हो गई। जिसमें ट्रैक्टर सवार चार समेत कुल एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार से अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को सरकारी अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक इलाज बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान ट्रैक्टर सवार एक अधेड़ की मौत हो गई। बस चालक नशे में धुत बताया जा रहा, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद सड़क पर लगभग आधी घंटे तक आवागमन ठप रहा। बताया जा रहा कि पनियहवा से सवारी लेकर निजी बस शाम पांच बजे पडरौना आ रही थी। बस गांव धरनीपट्टी के निकट पहुंची कि सीमेंट-छड़ लदे ट्रैक्टर ट्राली से आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें ट्रैक्टर पर सवार मदन गुप्ता 45 वर्ष निवासी बुलहवा टोला बलुआ इनके पुत्र सुदामा गुप्ता 17 वर्ष, हरिलाल गुप्ता 45 वर्ष व रवींद्र 17 वर्ष निवासी हरपुर पकड़ी थाना कोठीभार जिला महराजगंज तथा बस में सवार हंसराज 45 वर्ष, तेज कुमार 58 वर्ष निवासी मझौआ थाना लौकरिया व किसुन थापा 30 वर्ष, गुलशन नेशा 24 वर्ष निवासी हरनाटाड़ समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए।
भिडंत इतनी तेज थी कि बस व ट्रैक्टर ट्राली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते सड़क पर जाम लग गया। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को सीएचसी तुर्कहा व पीएचसी कोटवा ले गई। जहां घायलों में कुछ को प्राथमिक उपचार बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक घायलों की हालत गंभीर बताते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ट्रैक्टर सवार मदन गुप्ता की मौत हो गई। एसओ हनुमानगंज महेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। क्षतिग्रस्त बस व ट्रैक्टर को सड़क से हटवाकर आवागमन बहाल करा दिया गया। बस चालक पुलिस हिरासत में है। उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा।
chat bot
आपका साथी