Gorakhpur Top News: गोरखपुर व आसपास के जिलों की दिनभर की पांच बड़ी खबरें, पढ़े एक क्लिक पर

Gorakhpur Top Hindi News गोरखपुर व आसपास के जिलों में मंगलवार यानी आज दिनभर कई खबरें चर्चा में रहीं। इनमें गोरखपुर जिले के छोटेलाल हत्याकांड सहित अन्य खबरें प्रमुख रहीं। आज दिनभर की बड़ी खबरों को कम शब्दों में यहां पढ़िए-

By Pragati ChandEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 08:33 PM (IST)
Gorakhpur Top News: गोरखपुर व आसपास के जिलों की दिनभर की पांच बड़ी खबरें, पढ़े एक क्लिक पर
पढ़िए गोरखपुर व आसपास के जिलों की दिनभर की पांच बड़ी खबरें।

1- पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या, बोली- प्यार में बन रहा था बाधा

गोरखपुर जिले में छोटेलाल की हत्या उसकी पत्नी रीना ने गांव के रहने वाले अपने प्रेमी रामदरश के साथ मिलकर की थी। गुलरिहा पुलिस ने रीना को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसके सहयोगी ने सोमवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया था। अब रामदरश को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी। पढ़ें पूरी खबर-

2- प्रेमी से विवाह करने की जिद पर अड़ी थी प्रेमिका, नाराज युवक ने बेरहमी से कर दी युवती की हत्या

महराजगंज जिले में रविवार को सोनवल- पिपरा कल्याण गांव के खेत में मिली युवती के शव की घटना का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश किया है। शादीशुदा प्रेमी ने ही युवती की हत्या कर शव को खेत में फेंका था। पुलिस ने आरोपित को गांव से ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर-

3- शादी में जयमाला के दौरान सिटी बजाने पर हुआ विवाद, घराती- बराती में जमकर हुई मारपीट

गोरखपुर जिले में जयमाल के दौरान बरात में आए युवक ने दुल्हन पक्ष की महिला से मजाक करने के साथ ही सिटी बजा दिया। जिसके बाद दुल्हन के घरवालों ने युवक को पीट दिया। इसके बाद बराती व घराती भिड़ गए। कहासुनी के बाद हुई मारपीट में दूल्हे के भाई समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक को मेडिकल कालेज से केजीएमयू रेफर कर दिया गया है। गुलरिहा पुलिस ने शादी कराने के बाद मंगलवार की भोर में दुल्हन को विदा कराया। पढ़ें पूरी खबर-

4- चारपाई के पास मगरमच्छ देख शख्स की निकल पड़ी चीख, ऐसे बची जान

संतकबीरनगर जिले के तुर्कवलिया गांव के पास देर रात बाग की रखवाली कर रहे एक व्यक्ति के चारपाई के पास मगरमच्छ बैठा हुआ मिला। यह देखकर व्यक्ति काफी भयभीत हो गया। वह जान- बचाने के लिए चीखने- चिल्लाने लगा। शोर सुनकर गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों के अलावा एसडीएम व तहसीलदार भी गांव में पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़कर सरयू नदी में छोड़ा गया। इसके बाद लोगों को राहत मिली। पढ़ें पूरी खबर-

5- सिद्धार्थनगर में फंदे से लटकता मिला महिला का शव

सिद्धार्थनगर जिले के मेंहदानी गांव में एक महिला का शव पंखे के छत से लटकता मिला है। महिला गोशाला में मजदूरी करती थी और वहीं पर पति और बच्चों के साथ रहती थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच- पड़ताल में जुटी हुई है। पढ़ें पूरी खबर-

chat bot
आपका साथी