Coronavirus Effec: नौ व दस सितंबर को बंद रहेगी गोरखपुर दीवानी कचहरी Gorakhpur News

कोरोना वायरस का केस मिलने के कारण नौ व दस सितंबर को गोरखपुर दीवानी कचहरी बंद रहेगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 08:01 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 08:01 AM (IST)
Coronavirus Effec: नौ व दस सितंबर को बंद रहेगी गोरखपुर दीवानी कचहरी  Gorakhpur News
Coronavirus Effec: नौ व दस सितंबर को बंद रहेगी गोरखपुर दीवानी कचहरी Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। दीवानी न्यायालय परिसर में कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के कारण परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसको देखते हुए दीवानी न्यायालय 9 व 10 सितंबर को भी बंद रहेगा। इस अवधि में परिसर में बाहरी व्यक्ति,अधिवक्ताओं एवं वादकारियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। जनपद न्यायाधीश प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने उक्त आदेश जारी करते हुए बताया कि केवल अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग साफ्टवेयर के माध्यम से होगी।

फिजिकल डिस्टेंसिंग के बीच पॉलिटेक्निक की परीक्षा देंगे छात्र

पॉलिटेक्निक अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा फिजिकल डिस्टेंसिंग  के बीच होगी। 18 सितंबर से शुरू होकर एक अक्टूबर तक चलने वाली परीक्षा के दौरान छात्रों को कोरोना के मद्देनजर तय गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।नियमत: यह परीक्षा जून में ही समाप्त हो जानी चाहिए थी, लेकिन कोरोना के कारण इस वर्ष परीक्षा विलंब से शुरू हो रही है। प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को परीक्षा न होने के कारण पहले ही प्रोन्नत कर दिया गया है। अंतिम वर्ष की परीक्षा के साथ ही छात्र बैक पेपर भी दे सकेंगे। इसकी भी तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद से ही कॉलेज प्रशासन तैयारी में जुट गया है। कोविड-19 के मद्देनजर सीटिंग प्लान तैयार की जा रही है। इसके तहत परीक्षा के दौरान एक छात्र से दूसरे की दूरी दो मीटर रखी जाएगी। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्‍क्रीनिंंग के बाद ही कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।

अवकाश लेकर परीक्षा देने आएंगे छात्र

राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने बताया कि अंतिम वर्ष में 371 छात्र हैं। इनमे से 155 छात्रों का अभी हाल ही में कैंपस सेलेक्शन हुआ। इनमें से पेंट टेक्नोलॉजी में 28 व प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में 48 बच्चों का चयन हुआ है। शेष 79 छात्र मेकेनिकल व केमिकल टेक्नोलॉजी में चयनित हुए हैं। अब ये छात्र अवकाश लेकर परीक्षा देने आएंगे।

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 12 को

संयुक्त प्रवेश परीक्षा समिति की ओर से प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नामांकन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। 12 सितंबर को शहर के 39 केंद्रों पर ऑफलाइन परीक्षा होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में कुल 18300 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जबकि ऑनलाइन परीक्षा 15 सितंबर को 29 केंद्रों पर होगी। इसमें छह हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी