छठ पर आज से दो दिन तक बदली रहेगी गोरखपुर शहर की यातायात व्‍यवस्‍था Gorakhpur News

छठ को देखते हुए 20 नवंबर को दोपहर बाद तीन बजे से रात आठ बजे तक और 21 नवंबर की सुबह तीन बजे से सुबह 10 बजे तक छठ पूजा स्थल तक किसी भी तरह के वाहनों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 07:48 AM (IST)
छठ पर आज से दो दिन तक बदली रहेगी गोरखपुर शहर की यातायात व्‍यवस्‍था Gorakhpur News
छठ पर दो दिन के लिए गोरखपुर की यातायात व्‍यवस्‍था बदली रहेगी। - जागरण

गोरखपुर, जेएनएन। छठ पर्व के दिन व्रती महिलाओं के साथ ही श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाने के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। 20 नवंबर को दोपहर बाद तीन बजे से रात आठ बजे तक और 21 नवंबर की सुबह तीन बजे से सुबह 10 बजे तक छठ पूजा स्थल तक किसी भी तरह के वाहनों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

सुरक्षा-व्‍यवस्‍था में लगाए गए तीन हजार पुलिस कर्मी

सुरक्षा-व्‍यवस्‍था में तीन हजार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी है। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के जवान घाट पर मुस्‍तैद रहेंगे। 21 नवंबर को छठ माता की मूर्तियों का विसर्जन भी होगा। शहर में एसपी (सिटी) और देहात में शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी एसपी (उत्तरी) व एसपी (दक्षिणी) को दी गई है।

दो दिन इधर से वाहनों की आवाजाही पर रहेगी रोक

हाबर्ट बंधा तिराहे से हनुमानगढ़ी, तकियाघाट की तरफ वाहन लेकर जाने की मनाही रहेगी। इसी तरह से लालडिग्गी चौराहे से पुरानी मछली मंडी होते हुए बंधे की तरफ, मिर्जापुर चौराहा से हाबर्ट बंधे की तरफ और सूरजकुंड रेलवे क्रासिंग से मानसरोवर सूरजकुंड की तरफ वाहन लेकर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।

यह रूट भी रहेगा बंद 

गोरखनाथ ओवरब्रिज की तरफ से मंदिर और बाजार की तरफ, हुमायूंपुर रेलवे क्रासिंग से गोरखनाथ मंदिर और बाजार की तरफ, हुमायूंपुर रेलवे क्रासिंग से जगेसर पासी चौराहा और वहां से गोरखनाथ मंदिर की तरफ, कौडिय़हवा मोड़ तिराहे से गोरखनाथ मंदिर की तरफ और नौसढ़ चौराहे से टीपी नगर तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

शहर व देहात क्षेत्र के सभी घाटों, तालाबों और पोखरों को पहले ही चिह्नित कर लिया गया है। इनकी सुरक्षा में तीन हजार से अधिक पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए जाएंगे। श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए कुछ मार्गों पर यातायात में भी बदलाव किया गया है। - जोगेंद्र कुमार, एसएसपी। 

chat bot
आपका साथी