प्रेमी को खोजते उड़ीसा से महराजगंज पहुंची युवती, जानें- फ‍िर क्‍या हुआ Gorakhpur News

उड़ीसा से महराजगंज पहुंची प्रेमिका प्रेमी के घर में घुस गई। उधर प्रेमी का पता नहीं है। प्रेमी के स्वजन युवती काे अपनाने को तैयार नहीं हैं। कोतवाली पुलिस युवती को तीन दिनों से मनाने में लगी हुई है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 09:05 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 09:27 PM (IST)
प्रेमी को खोजते उड़ीसा से महराजगंज पहुंची युवती, जानें- फ‍िर क्‍या हुआ Gorakhpur News
अपने प्रेमी को खोजते-खोजते एक युवती उड़ीसा से महराजगंज आ गई। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। अंजली तिवारी उर्फ आयशा प्रकरण अभी ठंडा नहीं हुआ कि अब उड़ीसा से अपने प्रेमी को ढूढ़ते महराजगंज पहुंची एक युवती ने पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है। अंजली तिवारी प्रकरण में अपनी किरकिरी करवा चुकी महराजगंज पुलिस इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। पांच वर्ष पूर्व उड़ीसा की युवती का फेसबुक के मैसेंजर पर महराजगंज के रामपुर निवासी युवक से संवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते दोनों का रिश्ता प्रेम में तब्दील हो गया। 

बीते शुक्रवार को उड़ीसा से महराजगंज पहुंची प्रेमिका प्रेमी के घर में घुस गई। उधर प्रेमी का पता नहीं है। प्रेमी के स्वजन युवती काे अपनाने को तैयार नहीं हैं। कोतवाली पुलिस युवती को तीन दिनों से मनाने में लगी हुई है। उड़ीसा के राऊरकेला की रहने वाली युवती वर्तमान समय में बीएड की छात्रा है। आरोप है कि उसका संपर्क रामपुर बुजुर्ग निवासी आरोपित युवक से पांच साल पहले फेसबुक पर हुआ था। इसके बाद दोनों में मैसेंजर पर बातचीत शुरू हो गई। युवती का दावा है कि वह युवक से मिलने गोरखपुर आई थी। चार दिन तक वह उसके साथ एक होटल में रही। इसके बाद दिल्ली में भी वह प्रेमी के साथ रही। कुछ दिनों बाद आरोपित प्रेमी विदेश चला गया। 

लॉकडाउन के पहले उसने विदेश से वापस आने की बात बताई थी। भारतीय नंबर पर उसकी बात भी हुई लेकिन पिछले कई दिनों से उसका नंबर बंद आ रहा है। जिसकी वजह से प्रेमी की खाेज में वह महराजगंज उसके घर पहुंच गई। स्वजनों के विरोध करने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस उसे थाने उठा लाई। सदर कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वजनों के अनुसार आरोपित युवक विदेश में है। जांच की जा रही है। युवती के स्वजनों को भी सूचना दी गई है।

chat bot
आपका साथी