lockdown in Gorakhpur: गीडा के CEO व उपायुक्त उद्योग जारी करेंगे पास Gorakhpur News

lockdown in Gorakhpur गोरखपुर में पास बनाने के लिए गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजीव रंजन एवं उपायुक्त उद्योग आरके शर्मा को अधिकृत किया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 11:36 AM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2020 07:44 AM (IST)
lockdown in Gorakhpur: गीडा के CEO व उपायुक्त उद्योग जारी करेंगे पास Gorakhpur News
lockdown in Gorakhpur: गीडा के CEO व उपायुक्त उद्योग जारी करेंगे पास Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। लॉकडाउन में फैक्ट्री चलाने में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों को लेकर उद्यमियों का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन से मिला। उन्होंने शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उत्पादन करने को कहा और भरोसा दिलाया कि किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने फैक्ट्री मालिकों व वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए पास बनाने के लिए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव रंजन एवं उपायुक्त उद्योग आरके शर्मा को अधिकृत किया है।

प्रशासन ने दिया आश्‍वासन

उद्यमी इस बात से डरे थे कि कार्यस्थल पर किसी को कोरोना होने पर फैक्ट्री मालिक पर एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। इस बीच चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष आरएन सिंह, महासचिव प्रवीण मोदी, उद्यमी आकाश जालान जिलाधिकारी से मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी उद्यमी के खिलाफ एफआइआर नहीं होगा। उन्हें सभी जरूरी उपायों को अपनाना होगा। श्रमिक परिसर के भीतर ही रहेंगे। उद्यमियों की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण का मामला उठाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। थर्मल स्कैनर, मास्क, सैनिटाइजर, फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराना उद्यमियों की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि किसी में भी लक्षण दिखे तो उसकी जानकारी प्रशासन को तुरंत दी जाए।

15 इकाइयों में शुरू है उत्पादन

छूट मिलने के बाद करीब 15 इकाइयों में उत्पादन शुरू हो चुका है। लेकिन इसी बीच यह चर्चा शुरू हो गई कि अगर फैक्ट्री में किसी को कोरोना  हुआ तो फैक्ट्री संचालक के खिलाफ एफआइआर होगी। इसको लेकर उद्यमी परेशान हो गए और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चैम्बर आफ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों और उद्यमियों ने आपस में चर्चा की और जिलाधिकारी से मिल कर स्थिति स्पष्ट करने का निर्णय लिया।

ऐसे जारी होगा पास

गीडा के सीईओ संजीव रंजन ने बताया कि शुक्रवार से व्यक्तिगत व वाहन पास जारी किया जाएगा। श्रमिकों के लिए एक बार के लिए वैध पास जारी होगा। फैक्ट्री मालिक द्वारा लेटर हेड पर कर्मचारियों व श्रमिकों की जो सूची उपलब्ध कराई जाएगी उसको ही अनुमोदित कर दिया जाएगा। कर्मचारियों व श्रमिकों को फैक्ट्री तक लाने के बाद वन टाइम पास पास स्वत: समाप्त हो जाएगा।

हुई सकारात्मक वार्ता, निकला समाधान

चैंबर आफ इंडस्ट्रीज के महसचिव प्रवीण मोदी ने बताया कि जिलाधिकारी से वार्ता के बाद सकारात्मक आश्वासन मिला है। अब और भी इकाइयों में काम शुरू कराने पर जोर दिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी