एक जुलाई से शुरू होगी कोलकाता व प्रयागराज के लिए उड़ान, शुरू हुई टिकटों की बुकिंग

गोरखपुर से कोलकाता व प्रयागराज के लिए एक जुलाई से उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है। इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 11:34 AM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 08:03 AM (IST)
एक जुलाई से शुरू होगी कोलकाता व प्रयागराज के लिए उड़ान, शुरू हुई टिकटों की बुकिंग
एक जुलाई से शुरू होगी कोलकाता व प्रयागराज के लिए उड़ान, शुरू हुई टिकटों की बुकिंग

गोरखपुर, जेएनएन। एक जुलाई से कोलकाता और प्रयागराज के लिए गोरखपुर से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। विमानन कंपनी इंडिगो ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। अब गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और प्रयागराज के लिए पहले जितनी उड़ान शुरू हो जाएगी।

विमानन कंपनी इंडिगो ने शुरू की टिकटों की बुकिंग

इंडिगो की फ्लाइट सुबह 11:10 बजे कोलकाता से गोरखपुर आएगी। आधे घंटे बाद वही फ्लाइट प्रयागराज जाएगी। दोपहर बाद 3:40 बजे प्रयागराज से गोरखपुर लौटने वाली फ्लाइट ही शाम चार बजे कोलकाता जाएगी। इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।

कोलकाता से आने वाली फ्लाइट ही जाएगी प्रयागराज

22 जून से विमानन कंपनी इंडिगो का विमान सप्ताह में सात दिन दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। अभी यह सुविधा  सिर्फ तीन दिन ही थी। यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए इंडिगो ने हैदराबाद की उड़ान सप्ताह में प्रतिदिन की बजाय सिर्फ सोमवार, मंगलवार, शनिवार और रविवार के लिए कर दी है। एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने बताया कि प्रयागराज और कोलकाता जाने वाली फ्लाइट के टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है।

आज की फ्लाइट (शुक्रवार, 19 जून 2020)

दिल्ली के लिए

इंडिगो

आगमन - सुबह 9.30 बजे

प्रस्थान - सुबह 10.30 बजे

स्पाइस जेट

आगमन - दोपहर 11.30 बजे

प्रस्थान - दोपहर 12.30 बजे

एयर इंडिया

आगमन - दोपहर बाद 03.15

प्रस्थान - शाम 04.00 बजे

मुंबई के लिए

स्पाइस जेट

आगमन - दोपहर 01.30 बजे

प्रस्थान - दोपहर 02.30 बजे

chat bot
आपका साथी