जाली नोटों के साथ पांच जालसाज दबोचे गए, नोट छापने वाली मशीन भी बरामद Gorakhpur News

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर गिरोह के सरगना अभय कुमार श्रीवास्तव के घर पर छापा मारा। यहां नकली नोट छापने के उपकरण भी बरामद हो गए हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 04:11 PM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 04:45 PM (IST)
जाली नोटों के साथ पांच जालसाज दबोचे गए, नोट छापने वाली मशीन भी बरामद Gorakhpur News
जाली नोटों के साथ पांच जालसाज दबोचे गए, नोट छापने वाली मशीन भी बरामद Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। बस्ती एसओजी टीम ने कलवारी पुलिस के साथ एक्सड़ा पुल के पास से जाली नोटों की खेप खपाने जा रहे पांच जालसाजों को पकड़ा है। इनके पास  से 181200 रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं।

सरगना के घर छापे में मशीन भी बरामद

पुलिस टीम की इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर गिरोह के सरगना अभय कुमार श्रीवास्तव के घर पर छापा मारा। यहां नकली नोट छापने के उपकरण भी बरामद हो गए हैं।

इनकी हुई है गिरफ्तारी

गणेश मौर्य पुत्र श्याम प्रकाश निवासी महाराजगंज थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़, अजय यादव पुत्र जनार्दन यादव निवासी मोतीपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती, अमृत सेन पुत्र राम स्वारथ निवासी मूसेपुर कला थाना हंसवर जनपद अंबेडकरनगर, विजय प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश निवासी मूसेपुर कला थाना हंसवर जनपद अंबेडकरनगर, अभय कुमार श्रीवास्तव पुत्र वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव निवासी केवचा थाना कलवारी जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया है।

यह रही बरामदगी

गिरफ्तार गिरोह के सदस्‍यों के पास से 181200 रुपये के जाली नोट के साथ ही अर्ध निर्मित 74 पेज नोट तथा छपे हुए कटे-फटे 15 पीस नोट, सफेद कागज 20 पेज, डाटा केबल दो पीस, स्केल दो, कटर दो, लैपटॉप एक, प्रिंटर एक तथा पांच मोबाइल फोन और एक हीरो होंडा पैशन प्लस मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

chat bot
आपका साथी