आठ जोनल व 48 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

देवरिया विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को होना है मतदान।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 10:49 PM (IST)
आठ जोनल व 48 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
आठ जोनल व 48 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

देवरिया, जेएनएन: सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर ने पांच सुपर जोनल, आठ जोनल व 48 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। इसके साथ ही 33 माइक्रो आब्जर्वर व 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं।

तीन नवंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। तीन लाख 36 हजार लाख 565 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 182251 पुरुष व 154302 महिला व 12 अन्य मतदाता शामिल हैं। सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों में सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन-थाना गौरीबाजार, मुख्य राजस्व अधिकारी अमृतलाल बिद-पुलिस चौकी बैतालपुर, एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला-एसएसबीएल इंटर कालेज, एडीएम प्रशासन राकेश पटेल-कलेक्ट्रेट परिसर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव-गंगा प्रसाद इंटर कालेज मझगांवा मुख्यालय पर मौजूद रहेंगे।

2144 मतदान कार्मिक तैनात

विधानसभा क्षेत्र में 184 मतदान केंद्र व 487 बूथ बनाए गए हैं। मतदेय स्थल पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि की सुविधाएं रहेंगी। रिजर्व सहित कुल 2144 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। 536 पोलिग पार्टियां बनाई गई हैं। प्रत्येक पोलिग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी व तीन मतदान अधिकारी सहित कुल चार कर्मचारी शामिल होंगे। मतदान के दिन 682 ईवीएम व 731 वीवी पैट उपलब्ध रहेंगे।

इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन करेंगे। मतदाताओं को यदि कोई डराता या धमकाता है, या प्रलोभन देता है तो प्रशासन के संज्ञान में लाएं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी