नाले में पड़ा मिला गोरखपुर के रहने वाले चकबंदी कानूनगो का शव, हत्‍या की आशंका

सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र के बनौली गांव के पूरब से होकर गया बेलहरा - महुई संपर्क मार्ग पर स्थित नाले पर बने पुलिया के नीचे 50 वर्षिय व्यक्ति का शव मिला है। घटना दो जनवरी की रात करीब नौ बजे की है।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Mon, 03 Jan 2022 04:30 PM (IST) Updated:Mon, 03 Jan 2022 04:30 PM (IST)
नाले में पड़ा मिला गोरखपुर के रहने वाले चकबंदी कानूनगो का शव, हत्‍या की आशंका
नाले में पड़ा मिला गोरखपुर के रहने वाले चकबंदी कानूनगो का शव, हत्‍या की आशंका। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र के बनौली गांव के पूरब से होकर गया बेलहरा - महुई संपर्क मार्ग पर स्थित नाले पर बने पुलिया के नीचे 50 वर्षिय व्यक्ति का शव मिला है। घटना दो जनवरी की रात करीब नौ बजे की है। वह बांसी चकबन्दी विभाग के कानूनगो हैं। वह खेसरहा ब्लाक के रैनाताल में चल रही चकबन्दी का कार्य देख रहे थे। पुलिस ने स्वजन को सूचना देते हुए सुबह शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नाले में शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

ग्रामीणों के मुताबिक रात में कुछ लोगों को उन्हें नाले में जब गिरा देखा तो सूचना पुलिस को दिया। पुलिस रात में ही एम्बुलेंस से उन्हें पहले खेसरहा सीएचसी लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दो जनवरी को वह कास्तकारों से मिलने क्षेत्र में गए थे। रैना ताल के अंतर्गत बेलहरा, छिबरा, बनौली, महुई नानकार, अतरी आदि गांव के कास्तकारो की जमीन आती है। घटना स्थल पर न साइकिल मिली है न ही मोटरसाइकिल। इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि कानूनगो पैदल ही यात्रा कर रहे थे।

परिचित काश्‍तकार से मिलने गए थे कानूनगो

उनके स्वजन गोरखपुर के बरगदवा स्थित विकास कालोनी में रहता है जो सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच चुका है। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु सिंह का कहना है कि वह बनौली गांव में अपने एक परिचित काश्तकार के यहां आए थे । वह पुलिया पर क्या करने गए थे इसकी जांच की जा रही है। वैसे पीएम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल

जोगिया ब्लाक में तैनात एक लेखपाल का घूस लेते वीडियो शनिवार को वायरल हो गया। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो दिखते ही लोग तरह-तरह के सवाल करने लगे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि लेखपाल एक व्यक्ति से पैसा लेकर उसे गिन रहा है। पैसा देने वाले व्यक्ति का चेहरा नहीं दिख रहा है। वीडियो मामला गंगवाल गांव से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल विभाग के जिम्मेदार इसके सत्यता की जांच कराने की बात कह रहे हैं। वायरल वीडियो के संबंध में हल्का लेखपाल रामकुमार का कहना है कि यह वीडियो एक माह पूर्व का है। वह अपने एक परिचित को पैसा उधार दिया था। वह पैसा वापस कर रहा था। किसी काम के बदले लेनदेन से कोई वास्ता नहीं है।

chat bot
आपका साथी