CTET Exam : 114 केंद्रों 98 हजार परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा, बदल गई शहर की यातायात व्‍यवस्‍था Gorakhpur News

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली के तत्वावधान में रविवार को आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के लिए शहर की यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया गया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 01:05 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 01:05 PM (IST)
CTET Exam : 114 केंद्रों 98 हजार परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा, बदल गई शहर की यातायात व्‍यवस्‍था Gorakhpur News
CTET Exam : 114 केंद्रों 98 हजार परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा, बदल गई शहर की यातायात व्‍यवस्‍था Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली के तत्वावधान में रविवार को आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के लिए शहर की यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया गया है। बदली व्यवस्था सुबह सात बजे से लागू होगी और शाम साढ़े चार बजे परीक्षा समाप्त होने के आधे घंटे बाद तक प्रभावी रहेगी। दो पालियों में परीक्षा होगी। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी।

इधर से जाएंगे वाहन रेलवे बस स्टेशन से देवरिया जाने वाली रोडवेज बसें छात्र संघ चौराहे से पैडलेगंज होते हुए देवरिया बाईपास होकर जाएंगी। देवरिया से आने वाली बसें खोराबार बाईपास से तारामंडल होते हुए पैडलेगंज, छात्रसंघ चौराहा होते हुए रेलवे बस स्टेशन पर जाएंगी। भारी वाहन इसी रास्ते से पैडलगंज आकर गंतव्य की तरफ जाएंगे। कुशीनगर से आने वाली बसें व भारी वाहन कोनी तिराहे से रामनगर कडज़हां होकर देवरिया बाईपास से होकर गंतव्य की तरफ जाएंगे। रेलवे बस स्टेशन से फरेंदा, महराजगंज और सिद्धार्थनगर जाने वाली बसें सीएस चौराहे से मोहद्दीपुर, चारफाटक, जेल बाईपास रोड, पादरी बाजार चौराहा, खजांची चौराहा होते हुए आगे जाएंगी। महराजगंज, सिद्धार्थनगर और फरेंदा से आने वाली बसें व भारी वाहन खचांजी चौराहे से पादरी बाजार चौराहा, जेल बाईपास रोड, चारफाटक ओवरब्रिज, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए आगे जाएंगी।

इन रास्तों पर रहेगी रोक

अग्रसेन तिराहे से बक्शीपुर की तरफ चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे। गोलघर चौराहे से विजय चौराहे की तरफ और विजय चौराहे से अग्रसेन चौराहे की तरफ चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे। सुमेर सागर से विजय चौराहे की तरफ चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे। यातयात कार्यालय तिराहे से धर्मशाला की तरफ चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे। शास्त्री चौराहे से घोष कंपनी की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। आंबेडकर चौराहे से हरिओमनगर तिराहे की तरफ चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे।

सीबीएसई से आईं दो टीमें रखेंगी परीक्षा पर नजर

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) रविवार को जनपद के 114 परीक्षा केंद्रों पर होगी। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में 98 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य व सीटीईटी के सिटी कोआर्डिनेटर विशाल त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा निर्धारित समय से शुरू हुई।

दो पालियों में होगी परीक्षा

सीटीईटी दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 से 12 बजे तक जबकि दूसरी दो बजे से 4.30 बजे तक होगी। प्रथम पाली में सुबह आठ बजे और दूसरी में 12.30 बजे रिपोर्ट करना होगा। छात्रों को अपने साथ एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और नीला या काला बॉल प्वाइंट पेन लाना अनिवार्य होगा। फोटो आइडी में पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस एवं वोटर आइडी कार्ड में से कोई एक लाना जरूरी होगा।

केंद्रों पर यह रहेगा प्रतिबंधित

किताब, नोट्स, पेपर के टुकड़े, जियोमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, पेंसिल पाउच, स्केल, लॉग टेबल, इरेजर, कार्डबोर्ड, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, घड़ी, कलाई घड़ी, पर्स, हैंडबैग, मोबाइल फोन, ईयर फोन, माइक्रोफोन, कैमरा, हेडफोन, पेन ड्राइव, पेजर, ब्लूटथ, कैलकुलेटर, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, इलेक्ट्रानिक पेन, पानी की बोतल और खाने-पीने का सामान।

chat bot
आपका साथी