सिद्धार्थनगर में कोरोना का विस्फोट, 160 मिले संक्रमित

सिद्धार्थनगर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना पाजिटिव मिल रहे हैं। 18 जनवरी को आई रिपोर्ट में 11 कचहरी कर्मी दो स्वास्थ्य तीन एक्साइज और जोगिया थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मी समेत 160 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 02:40 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 02:40 PM (IST)
सिद्धार्थनगर में कोरोना का विस्फोट, 160 मिले संक्रमित
सिद्धार्थनगर में कोरोना का विस्फोट, 160 मिले संक्रमित। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। सिद्धार्थनगर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना पाजिटिव मिल रहे हैं। 18 जनवरी को आई रिपोर्ट में 11 कचहरी कर्मी, दो स्वास्थ्य, तीन एक्साइज और जोगिया थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मी समेत 160 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 10 लोग गैर जनपद की यात्रा कर लौटे हैं। जबकि 30 रेंडम जांच में संक्रमित मिले हैं। इनमें100 पुरूष और 60 महिलाएं शामिल हैं। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 493 पहुंच गई है।

यहां मिले इतने संक्रमित

सीएमओ डा. अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि बांसी में विद्युतकर्मी समेत चार,जोगिया ब्लाक में 11,नौगढ़ 36,मिठवल चार, बढ़नी नौ, खुनियांव सात, लोटन छह,खेसरहा 18, शोहरतगढ़ 12,उसका 11, इटवा में पांच सहित अन्य स्थानों पर संक्रमित पाए गए हैं। सभी को होम क्वारंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन पर निगरानी बनाए हुए है। सभी को कोरोनारोधी दवाओं की किट उपलब्ध कराई गई है।

कल भी मिले थे 38 संक्रमित

17 जनवरी को आई जांच रिपोर्ट में 38 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सभी को कोरोनारोधी दवाओं की किट उपलब्ध कराते हुए होमक्वारंटाइन किया गया है। खास बाह यह है कि अभी तक कोई भी संक्रमित को कोविड अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नहीं आई है। महामारी रोग विशेषज्ञ समीर सिंह का कहना है कि संक्रमण को रोकने के लिए सभी को कोविढ नियमों का पालन करना चाहिए।

कोविड नियमों का नहीं हो रहा पालन

कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ने के बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। न लोगों में जागरूकता है और न प्रशासन की सख्ती। मास्क न लगाने पर एक हजार का जुर्माना तय है, लेकिन खुद पुलिस कर्मी भी मास्क नहीं लगाते। बाजार, पार्टी कार्यालय और सब्जी-मीट मंडियों में खुलेआम कोविड नियमों का उल्लंघन हो रहा है। दो गज दूरी तो दूर मास्क लगाए लोग भी कम दिख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी