सीएम सिटी गोरखपुर में जाम से मिलेगी मुक्ति, अत्‍याधुनिक मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण शुरू Gorakhpur News

पार्किंग न होने की वजह से गोलघर मेंं लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जलकल परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण में आने वाली बाधा दूर कर ली गई है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 24 Jul 2019 11:59 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jul 2019 03:56 PM (IST)
सीएम सिटी गोरखपुर में जाम से मिलेगी मुक्ति, अत्‍याधुनिक मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण शुरू Gorakhpur News
सीएम सिटी गोरखपुर में जाम से मिलेगी मुक्ति, अत्‍याधुनिक मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण शुरू Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। पार्किंग न होने की वजह से गोलघर मेंं लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जलकल परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण में आने वाली पेड़ की बाधा दूर कर ली गई है। उसे काटा जा चुका है। जमीन का समतलीकरण शुरू हो गया है। जीडीए अफसरों के मुताबिक जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 24 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पार्किंग स्थल को पूरा करने का लक्ष्य 31 अगस्त 2020 निर्धारित है, लेकिन बाधाओं के चलते अब दिसंबर 2020 में इसके पूरे होने की संभावना है।

पार्किंग स्थल के निर्माण में शुरू से ही बाधाएं आती रही हैं। पहले जलकल कर्मचारियों के भवन के ध्वस्तीकरण को लेकर जीडीए को जूझना पड़ा। उसमें सफलता मिल गई तो लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई। चुनाव बाद स्थल पर मौजूद करीब डेढ़ दर्जन पेड़ समस्या बन गए। उन्हें काटने को लेकर वन विभाग से एनओसी मिलने में लंबा वक्त लग गया। इसके चलते जो निर्माण कार्य एक मार्च से शुरू होना था, वह अभी तक लटका पड़ा है। 

मल्टी पार्किंग में खड़े हो सकेंगे चार सौ वाहन

4200 वर्ग मीटर में इस मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण बेसमेंट को लेकर पांच तल में किया जाना है। अंतिम तल की छत पर भी वाहन पार्क करने की व्यवस्था रहेगी। पूरे पार्किंग क्षेत्र में एक साथ करीब 400 चार पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। पार्किंग स्थल में लिफ्ट का इंतजाम भी होगा।

निर्माण स्थल पर मौजूद पेड़ों को काटने का कार्य पूरा हो चुका है। अब जमीन को समतल किया जा रहा है। जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। - राम सिंह गौतम, सचिव, जीडीए

chat bot
आपका साथी