कई थानों से ताबूत गायब, कुछ थानों में बाडी प्रोटेक्टर रखने केे आ रहे काम Gorakhpur News

कुछ थानों से यह ताबूत ही गायब हो गए हैं। जबकि कुछ थानों पर यह ताबूत हैं तो लेकिन उनका प्रयोग शव ले जाने के लिए नहीं बल्कि बाडी प्रोटेक्टर व अन्य सामान रखने के लिए है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 07:00 PM (IST)
कई थानों से ताबूत गायब, कुछ थानों में बाडी प्रोटेक्टर रखने केे आ रहे  काम Gorakhpur News
कई थानों से ताबूत गायब, कुछ थानों में बाडी प्रोटेक्टर रखने केे आ रहे काम Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। देवरिया जिले में आए दिन कुछ ऐसे हादसे होते हैं, जिसमें शव क्षतविक्षत हो जाते हैं। उन शवों को किसी तरह पुलिसकर्मी बांध कर अस्पताल तक पहुंचाते हैं। सर्वाधिक दिक्कत अज्ञात शवों को लेकर होती है। शवों के मानवीय सम्मान के लिए लगभग आठ साल पहले जनपद के हर थानों पर ताबूत दिए गए, ताकि कहीं भी कोई दुर्घटना हो तो उन शवों को इस ताबूत में रखकर पोस्टमार्टम घर तक पहुंचाया जाया जाए। चंद दिनों तक इन ताबूतों का पुलिस ने प्रयोग में तो लाया, लेकिन बाद में इन ताबूत को थाने में शो-पीस के रुप में रख दिया गया। कुछ थानों से यह ताबूत ही गायब हो गए हैं। जबकि कुछ थानों पर यह ताबूत हैं तो, लेकिन उनका प्रयोग शव ले जाने के लिए नहीं, बल्कि पुलिस विभाग का बाडी प्रोटेक्टर व अन्य सामान रखने के लिए किया जा रहा है।

इन थानों से गायब हैं ताबूत

सदर कोतवाली के मालखाने में ताबूत है, लेकिन उसमें सरकारी सामान रखा गया है। रामपुर कारखाना, बघौचघाट, खुखुंदू, तरकुलवा, रुद्रपुर, लार, भाटपाररानी समेत कई थानों पर यह ताबूत नहीं है। प्रभारी निरीक्षक बघौचघाट जयंत ङ्क्षसह का कहना है कि उन्हें तो यह मालूम ही नहीं कि यहां ताबूत दिया गया था। रुद्रपुर कोतवाल टीजे ङ्क्षसह, भाटपाररानी थानाध्यक्ष दीपक कुमार, बरहज व लार के प्रभारी थानाध्यक्ष भी यही बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि उनके यहां दुर्घटना होने पर बैग में शव रखकर पोस्टमार्टम को भेजा जाता है।

इस लापरवाही की होगी जांच

इस संबंध में देवरिया के एसपी श्रीपति मिश्र का कहना है कि इसकी जांच कराई जाएगी, अगर किसी थाने से ताबूत गायब हो गया है तो बड़ी लापरवाही है।

chat bot
आपका साथी