गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्‍सा

सीएम योगी आदित्यनाथ तीन जनवरी को गोरखपुर आ रहे हैं। एक कार्यक्रम में वह दिव्यांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र व सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग उपलब्ध कराएंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 04:49 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 12:40 PM (IST)
गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्‍सा
गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्‍सा
गोरखपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे। वह दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा नुमाइश ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र के साथ सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग उपलब्ध कराएंगे, साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नए लाभार्थियों को पेंशन वितरित करेंगे।
इसके अलावा इस कार्यक्रम में वह सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों पेंशन भी बांटेंगे। साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। तीन जनवरी को ही वह महाराणा प्रताप इंटर कालेज के प्रांगण में कंबल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। चार जनवरी को मुख्यमंत्री नव गठित नगर पंचायत उनवल कस्बा संग्रामपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां वह न्याय पंचायत के भवन का भूमि पूजन भी करेंगे। हालांकि इस दौरे को लेकर मुख्यमंत्री का कोई आधिकारिक कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है।
गोरखपुर के जनप्रतिनिधियों को आज सहेजेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को लखनऊ स्थित अपने आवास पर जिले के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। बैठक में जिले में चल रही विकास की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। बैठक में नगर निगम के भाजपा पार्षद, टाउन एरिया और नगर पालिका के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी और महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव मौजूद रहे।
chat bot
आपका साथी