रमन सिंह ने दी सलामी, रवाना हुई शोभा यात्रा

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह शुरू हो गया है। इसका विधिवत उदघाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 11:14 AM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 06:15 PM (IST)
रमन सिंह ने दी सलामी, रवाना हुई शोभा यात्रा
रमन सिंह ने दी सलामी, रवाना हुई शोभा यात्रा

गोरखपुर, जेएनएन। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह का आगाज मंगलवार को हो गया। समारोह का उद्घाटन महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज परिसर में संपन्न किया गया। इसके मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह थे। उद्घाटन समारोह के तहत महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद से जुड़े शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसे मुख्य अतिथि डॉ. सिंह सलामी देकर रवाना करेंगे। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की।

समारोह 4 से 10 दिसंबर तक चलेगा। इस समारोह के उद्घाटन समारोह में परिषद से जुड़े शिक्षण संस्थानों के 12 हजार विद्यार्थी और ढाई हजार शिक्षक व कर्मचारी हिस्सा लिया। समारोह की शुरुआत एनसीसी द्वारा मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर देने के साथ की गई। उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा समारोह का ध्वजारोहण किया गया। दोनों मुख्यमंत्रियों के संबोधन के बाद शोभायात्रा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज द्वार से निकलकर वीर बहादुर सिंह तिराहा, गणेश चौराहा, गोलघर, कचहरी चौराहा, जिला परिषद रोड होते हुए स्वर्ण जयंती द्वार से होते हुए फिर महाराणा प्रताप इंटर कालेज परिसर में आकर सम्पन्न हुई।

अनुशासन के साथ निकली शोभायात्रा

समारोह की तैयारी को लेकर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद से जुड़े लोग सोमवार को देर शाम तक जुटे रहे। शोभायात्रा में पूरे अनुशासन में निकली। इसके लिए एक हजार शिक्षक और कर्मचारी लगाए गए थे। पूरे आयोजन की वीडियो रिकार्डिग भी कराई गई। शोभा यात्रा में अनुशासन, श्रेष्ठ पथ संचलन और जन-जागरण को प्रमुखता दी गई है।

शोभा यात्रा में शामिल थे नाथ योगियों के आदमकद चित्र

शोभायात्रा का एक आकर्षण भारत माता के साथ नाथ योगियों का आदमकद चित्र भी था। इसे लेकर शिक्षण संस्थानों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। चित्रों में महाराणा प्रताप, गुरु गोरक्षनाथ, महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ के चित्र शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी