लोगों की धड़कन बढ़ा रहे चाइनीज ऑक्सीमीटर, 97 की जगह 80 बता रहे ऑक्सीजन लेवल Gorakhpur News

चाइनीज आक्‍सोमीटर लोगों की धड़कन बढ़ा रहे हैं। चाइन बने अधिकांश ऑक्सीमीटर लोगों का आक्‍सीजन लेेेेबर 97 की जगह 80 बता रहे हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 09:01 AM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 09:01 PM (IST)
लोगों की धड़कन बढ़ा रहे चाइनीज ऑक्सीमीटर, 97 की जगह 80 बता रहे ऑक्सीजन लेवल Gorakhpur News
लोगों की धड़कन बढ़ा रहे चाइनीज ऑक्सीमीटर, 97 की जगह 80 बता रहे ऑक्सीजन लेवल Gorakhpur News

गजाधर द्विवेदी, गोरखपुर। कोरोना ऑक्सीजन लेवल पर हमला करने लगा तो बाजार में पल्स ऑक्सीमीटर की मांग बढ़ गई। इसमें कुछ नकली सामान भी बाजार में पहुंच गए हैं। चार सौ रुपये से 15 सौ रुपये में बिकने वाले पल्स ऑक्सीमीटर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैंं। इनमें कुछ ऐसे हैं जो शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा 65 से 80 के बीच ही दिखा रहे हैं। ऐसे में कोरोना मरीजों के सामने संकट उत्पन्न हो गया है। दो मरीजों ने चीन निर्मित ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल नापा तो एक का 65 व दूसरे का 80 बता रहा था। जब भारत निर्मित ऑक्सीमीटर से नापा गया तो उनका ऑक्सीजन लेवल 95 से 97 के बीच बताने लगा। तब जाकर उनकी घबराहट कम हुई।

65-70 ऑक्सीजन लेवल देख घबराकर पहुंचे जिला अस्पताल

बेलीपार के हरिशंकर पांडेय व मोहद्दीपुर के दुर्गेश मिश्रा ने चार सौ रुपये में पल्स ऑक्सीमीटर खरीदा था। शुरू में वह लेवल ठीक बता रहा था। कोरोना निगेटिव होने के बाद अचानक एक दिन हरिशंकर का ऑक्सीजन लेवल 80 व दुर्गेश का 65 बताने लगा। वे लोग घबड़ाए। एक मेडिकल स्टोर पर जाकर उन्होंने नपवाया तो दोनों लोगों को ऑक्सीजन लेवल ठीक था। जिला अस्पताल में भी तीन मरीज ऐसे आए थे जो अपना ऑक्सीजन लेवल 65 व 70 के बीच बता रहे थे। जब डॉक्टरों ने नापा तो सभी के लेवल 95 से अधिक थे।

जिसका ऑक्सीजन लेवल 65-70 होगा, वह बताने की स्थिति में नहीं होगा। ऐसे तीन मरीज आए थे। बाजार में कई तरह के ऑक्सीमीटर हैं, जिनकी रीडिंग अलग-अलग आ रही है। यदि किसी के साथ ऐसा हो तो घबड़ाए नहीं, तुरंत जिला अस्पताल आकर नपवा लें। - डॉ. राजेश कुमार, फिजिशियन, जिला अस्पताल

यन ऑक्सीमीटर की रीडिंग सही आ रही है। जिनमें यह दिक्कत आई थी। उन्हें नहीं बेचा जा रहा है। सही रीडिंग वाले ऑक्सीमीटर ही ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। - आलोक चौरसिया, महामंत्री, दवा विक्रेता समिति

chat bot
आपका साथी