30 साल बाद अपने घर मकर में आ रहे हैं शनि, जानें-किस पर क्‍या पड़ेगा प्रभाव Gorakhpur News

शुक्रवार को सुबह 9.53 बजे शनिदेव धनु राशि को छोड़कर मकर में प्रवेश करेंगे। शनि चूंकि न्यायप्रिय ग्रह हैं। उनकी उपस्थिति या प्रभाव व्यक्ति को कर्म के अनुसार फल देता है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 09:00 AM (IST)
30 साल बाद अपने घर मकर में आ रहे हैं शनि, जानें-किस पर क्‍या पड़ेगा प्रभाव Gorakhpur News
30 साल बाद अपने घर मकर में आ रहे हैं शनि, जानें-किस पर क्‍या पड़ेगा प्रभाव Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। शनि 30 साल बाद 24 जनवरी को अपने घर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। अपने गृह में उनका प्रवेश यूं तो सभी के लिए शुभ फलदायी होगा, लेकिन वृष व तुला राशि वालों के लिए आगामी पांच वर्ष स्वर्णिम काल होंगे। हालांकि साढ़े साती और ढैया पर शनि का मूल प्रभाव पड़ता रहेगा, लेकिन वह अनिष्टकारी नहीं होगा।

इस वजह से किसी को नहीं होगा नुकसान

ज्योतिषाचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र व नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार शुक्रवार को सुबह 9.53 बजे शनिदेव धनु राशि को छोड़कर मकर में प्रवेश करेंगे। शनि चूंकि न्यायप्रिय ग्रह हैं। उनकी उपस्थिति या प्रभाव व्यक्ति को कर्म के अनुसार फल देता है। शनि मनुष्य के पाप कर्मों को काटकर उसे निर्मल बनाते हैं। अपने घर में आकर वह पूर्ण संतुष्ट होंगे, इस वजह से किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।

धनु, मकर, कुंभ पर साढ़े साती, मिथुन, तुला पर ढैया का प्रभाव

शनि के मकर में प्रवेश से धनु, मकर, कुंभ राशियों पर साढ़े साती तथा मिथुन व तुला राशियां ढैया के प्रभाव में आ जाएंगी। शनि वृष, तुला, मिथुन के मूल कारक हैं। इनको तो फायदा पहुंचाएंगे ही, लेकिन स्वगृही हो रहे हैं तो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।

इन्‍हें मिलेगा लाभ और मिलेगी उन्‍नति

मेष, कर्क व वृश्चिक राशि के लिए व्यवसाय में लाभ व उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। उच्च शिक्षा में सफलता, विवाह व पारिवारिक सुख के अवसर मिलेंगे। वृष, कन्या व धनु राशि के लिए विगत वर्षों में किए गए प्रयासों का अच्छा फल मिलेगा। आकस्मिक धन लाभ, उच्च प्रतिष्ठा, स्त्री, संतान, भूमि, वाहन आदि सुख की प्राप्ति होगी। मिथुन, तुला व कुंभ राशि के लिए थोड़ी-बहुत आर्थिक और पारिवारिक परेशानियां सामने आ सकती हैं। सिंह, मकर तथा मीन राशि के लिए पारिवारिक एवं व्यवसायिक उलझन, शत्रु एवं रोग भय, मानसिक तनाव, व्यर्थ खर्च आदि दिक्कतें आ सकती हैं।

chat bot
आपका साथी