पिपराइच में आगे बढ़ी चीनी मिल खोलने की प्रक्रिया

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में पिपराइच में नए चीनी मिल की स्थापना की प्रक्रिया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 01:48 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 01:48 AM (IST)
पिपराइच में आगे बढ़ी चीनी मिल खोलने की प्रक्रिया
पिपराइच में आगे बढ़ी चीनी मिल खोलने की प्रक्रिया

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में पिपराइच में नए चीनी मिल की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विशेषज्ञों की टीम ने पिछले माह मिल की भूमि का परीक्षण कार्य पूरा कर लिया है।

सरकार की घोषणा के बाद 5 मई को पहली बार नेशनल फेडरेशन आफ कोआपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज लिमिटेड नई दिल्ली ,राज्य चीनी निगम के अधिकारियों तथा उप गन्ना आयुक्त का दौरा हुआ था। सर्वे टीम ने मिल की जमीन देखते ही उसे पास कर दिया था। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव ने 15 मई को राज्य चीनी निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र जारी किया। पत्र में बताया कि पिपराइच स्थित राज्य चीनी निगम की अविवादित भूमि पर परियोजना केलिए मौजूद वित्तीय वर्ष में 1 करोड़ 82 लाख रुपये का बजट सरकार से पारित करने के अनुरोध की जानकारी दी थी। ---------------

chat bot
आपका साथी