एम्स के लिए जल्द खाली होगी प्रस्तावित जमीन

गोरखपुर एम्स के निर्माण के लिए गन्ना शोध संस्थान परिसर को शीघ्र खाली कराने तथा चहारदीवारी का निर्म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 02:01 AM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 02:01 AM (IST)
एम्स के लिए जल्द खाली होगी प्रस्तावित जमीन
एम्स के लिए जल्द खाली होगी प्रस्तावित जमीन

गोरखपुर

एम्स के निर्माण के लिए गन्ना शोध संस्थान परिसर को शीघ्र खाली कराने तथा चहारदीवारी का निर्माण जल्द कराए जाने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने इसको लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में जरूरी निर्देश दिए।

इस अवसर पर एम्स की स्थापना के लिए सभी कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। निर्देश दिया गया कि वर्तमान में चल रहे चहारदीवारी के निर्माण के काम को जल्द पूरा किया जाए। कहा कि कूड़ाघाट स्थित गन्ना शोध संस्थान परिसर स्थित सभी विभागों के कार्यालयों, आवासों तथा गतिविधियों के संबंध में वांछित स्थान पर स्थानांतरण की कार्रवाई जल्द पूरी की जाए। गन्ना शोध संस्थान के संयुक्त निदेशक ने बताया कि इस संबंध में शासन के निर्देश का अभी इंतजार है। कहा गया कि जिलाधिकारी स्तर से गन्ना आयुक्त, प्रमुख सचिव गन्ना एवं चीनी उद्योग को पत्र भेजकर जल्द निर्देश प्राप्त कर लिया जाए जिससे आगे का रास्ता साफ हो सके। इस मौके पर मौजूद अन्य विभागों के अधिकारियों से कहा गया कि अपने विभाग के कार्यालयों आदि को नए परिसर में स्थानांतरित करने के लिए अपने उच्चाधिकारियों को किए गए पत्राचार के आधार पर जिलाधिकारी स्तर से विभागाध्यक्षों एवं शासन के प्रशासकीय विभागों को पत्र प्रेषित कराएं।

बता दें कि जिस परिसर में एम्स की स्थापना होनी है, उसमें गन्ना शोध संस्थान के अलावा भी कई कार्यालय स्थित हैं।

chat bot
आपका साथी