चिकित्सकीय किट के साथ आज रवाना होंगी 1269 पोलिग पार्टियां

2954 मतदान केंद्रों पर 1866701 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिन मतदान कार्मिकों की ड्यूटी चुनाव में लगी है उन्हें संबंधित स्थल पर समय से पहुंचने का निर्देश दिया गया है। मतदान कार्य सकुशल कराने के लिए सभी ब्लाक मुख्यालयों पर आरओ की नियुक्ति की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 11:18 PM (IST)
चिकित्सकीय किट के साथ आज रवाना होंगी 1269 पोलिग पार्टियां
चिकित्सकीय किट के साथ आज रवाना होंगी 1269 पोलिग पार्टियां

बस्ती: जिले में पंचायत चुनाव के लिए कल मतदान होगा। इसके लिए कुल 1269 पोलिग पार्टियां बनाई गई हैं। आज पोलिग पार्टियां ब्लाक मुख्यालयों या अन्य निर्धारित स्थलों से रवाना होंगी। मतदान कार्मिकों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए चिकित्सकीय किट की व्यवस्था की गई है। किट में सैनिटाइजर, ग्लब्स, मास्क और कुछ आवश्यक दवाएं आदि होंगी।

2954 मतदान केंद्रों पर 18,66,701 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिन मतदान कार्मिकों की ड्यूटी चुनाव में लगी है, उन्हें संबंधित स्थल पर समय से पहुंचने का निर्देश दिया गया है। मतदान कार्य सकुशल कराने के लिए सभी ब्लाक मुख्यालयों पर आरओ की नियुक्ति की गई है। इनमें अधिशासी अभियंता आरइडी अरविद कुमार को परशुरामपुर, अधिशासी अभियंता सरयू नहर ड्रेनेज खंड-4 राकेश कुमार गौतम को गौर, परियोजना प्रबंधक सेतु निगम अशोक कुमार सिंह को हर्रैया, अधिशासी अभियंता जल निगम रेहान फारूकी को विक्रमजोत, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय कुमार सिंह को कप्तानगंज, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा को दुबौलिया, उप निदेशक कृषि डा. संजय कुमार त्रिपाठी को रामनगर, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक प्रेमचंद्र प्रजापति को सल्टौआ गोपालपुर, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी मो. सादुल्लाह को रुधौली, एई लघु सिचाई राजेश कुमार को साऊंघाट, भूमि संरक्षण अधिकारी सुधाकर चक्रवर्ती को बस्ती सदर, डीसीओ रंजीत कुमार निराला को बनकटी, अधिशासी अभियंता लघु सिचाई जय प्रकाश को बहादुरपुर, उप श्रमायुक्त डीपी सिंह को कुदरहा शामिल है। अधिशासी अभियंता बाढ कार्य खंड दिनेश कुमार, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान और वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा अतुल चौधरी को रिजर्व में रखा गया है। जोनल मजिस्ट्रेटों पर होगी शांतिपूर्ण चुनाव की जिम्मेदारी

पंचायत चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जोनल मजिस्ट्रेटों में अधीक्षण अभियंता सिचाई निर्माण मंडल लवकुश सिंह को परशुरामपुर, उप निदेशक मत्स्य जीसी यादव को गौर, उप संचालक चकबंदी उमेश गिरी को हर्रैया, अधीक्षण अभियंता गंडक बाढ़ मंडल अवनीश साहू को विक्रमजोत, अधीक्षण अभियंता आरइडी सिराजुद्दीन अहमद को दुबौलिया, अपर निदेशक पशुपालन डा. आरएन नायक को रामनगर, उप निदेशक निर्माण मंडी अशोक कुमार को सल्टौआ, सहायक महानिरीक्षक निबंधन मनोज कुमार शुक्ल को रुधौली, अधीक्षण अभियंता जल निगम विशेश्वर प्रसाद को साऊंघाट, आरएफसी सरयू प्रसाद को बस्ती सदर, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार यादव को बनकटी, एडी बेसिक शिक्षा आनंदकर पांडेय को बहादुरपुर, अधीक्षण अभियंता राप्ती नहर निर्माण देवेश शुक्ल को कुदरहा तो अधीक्षण अभियंता लोनिवि रामानंद राम को कप्तानगंज ब्लाक क्षेत्र का जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके अलावा 140 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। कोषागार से पहले ही उपलब्ध करा दिया जाएगा धन

शिवहर्ष किसान पीजी कालेज में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के वाहन में ईधन की व्यवस्था की जाएगी। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मतदान कार्मिकों के लिए कोषागार से मतदान से पहले ही धन उपलब्ध करा दिया जाएगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रों के मतदान कार्मिकों को मतदान से पहले ही धन उपलब्ध करा देंगे।

अनिल कुमार सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त ने बताया कि पोलिग पार्टियों को दिन में दो बजे तक रवानगी स्थल से रवाना किया जाना है। मतदान स्थल पर नहाने, बाल्टी, मग, सोने के लिए चारपाई, बिस्तर, फर्नीचर और एक बूथ पर दो पेट्रोमैक्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी