एमसीआइ ने किया बाल रोग विभाग का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया की टीम ने मंगलवार को बाल रोग विभाग का निरीक्षण

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 01:45 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 01:45 AM (IST)
एमसीआइ ने किया बाल रोग विभाग का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, गोरखपुर :

मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया की टीम ने मंगलवार को बाल रोग विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण पहले से चल रही पीजी डिप्लोमा की सीटों की मान्यता जारी रखने व अमान्य सीटों की मान्यता के संबंध में था।

एमसीआइ की तरफ से मौलाना आजाद मेडिकल कालेज के डा. एनबी माथुर ने बाल रोग विभाग का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या, वार्ड में भर्ती मरीजों की तादाद, विभाग में चिकित्सा शिक्षकों की नियुक्ति, प्रोन्नति आदि के बारे में जानकारी ली। इसके बाद रेडियोलॉजी, पैथालॉजी, लाइब्रेरी, ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया। इस समय विभाग में पीजी डिप्लोमा की पांच सीटें हैं। इसमें से एक मान्य है जबकि चार अन्य को मान्यता मिलनी बाकी है।

chat bot
आपका साथी