ठंड में भारी पड़ रहा ट्रेनों का इंतजार

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : कोहरे और कड़कड़ाती ठंड में रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार यात्रियों के ल

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 01:21 AM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 01:21 AM (IST)
ठंड में भारी पड़ रहा ट्रेनों का इंतजार

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : कोहरे और कड़कड़ाती ठंड में रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर रहा है। आलम यह है रात की ट्रेन सुबह और सुबह की ट्रेन शाम को आ रही है। बीते कई दिनों से जारी ट्रेनों की लेटलतीफी का यह सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। नई दिल्ली से गोरखपुर की ओर आने वाली वैशाली एक्सप्रेस जहां सात घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची वहीं सप्तक्रांति 3 घंटे देरी से आई। इसी तरह बिहार संपर्क क्रांति 2 घंटा 40 मिनट देरी से गोरखपुर से रवाना हुई तो हिसार से गोरखपुर आने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस करीब साढ़े 12 घंटे देरी से आई लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर आ रही एलटीटी-जीकेपी एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से पहुंची। रविवार को 15027 मौर्या एक्सप्रेस ही एकमात्र ऐसी ट्रेन रही जो अपने निर्धारित समय से आई।

विलंब से आने वाली ट्रेनें

12556 गोरखधाम एक्सप्रेस - 12:20 घंटे

12554 वैशाली एक्सप्रेस-7:45 घंटे

15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्स- 17:13 घंटे

15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर -6:26 घंटे

12522 राप्ती सागर एक्सप्रेस- 4:48 घंटे

19040 अवध एक्सप्रेस-6:10 घंटे

chat bot
आपका साथी