सांप्रदायिक सौहार्द के लिए सामुदायिक पुलिसिंग महत्वपूर्ण

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : नागरिक सुरक्षा के निदेशक बृजलाल ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 06:03 PM (IST)
सांप्रदायिक सौहार्द के लिए सामुदायिक पुलिसिंग महत्वपूर्ण

जागरण संवाददाता, गोरखपुर :

नागरिक सुरक्षा के निदेशक बृजलाल ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए समाज में सामुदायिक पुलिसिंग की महत्ता और गहन उपयोगिता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न समुदाय के खराब लोगों पर समाज के लोग ही नजर रखें और पुलिस के साथ तालमेल कर कार्रवाई कराएं तो स्थिति बिगड़ने नहीं पाएगी।

बृजलाल बुधवार को यहां सर्किट हाउस में नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह बात कही। इसके पूर्व वे सड़क मार्ग से दोपहर में यहां पहुंचे। सामुदायिक पुलिसिंग की उपयोगिता पर उन्होंने कहा कि पुलिस जब समाज के किसी समुदाय के खिलाफ कार्रवाई करती है तो उसे तमाम आरोप झेलने पड़ते हैं और कई बार माहौल खराब हो जाता है, लेकिन जब उनके बीच के ही लोग निगरानी रखेंगे तो स्थिति में सुधार आएगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या के विवादित ढांचा में अदालती फैसला आने के बाद उन्होंने सामुदायिक पुलिसिंग को सुदृढ़ किया था। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट एवं उप नियंत्रक नीरज मिश्र वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक डा. संजीव गुलाटी, श्रीप्रकाश पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, नैयर आलम, महबूब सईद, आरके मिश्र, संतोष श्रीवास्तव, अखिलेश ओझा, योगेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी