दीपावली के दिन बढ़ गई महंगाई

जागरण संवाददता, गोरखपुर : दीपावली के दिन महंगाई चरम पर थी। लावा जो साहबगंज में 4500 रुपये कुंतल उतरा

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 11:01 PM (IST)
दीपावली के दिन बढ़ गई महंगाई

जागरण संवाददता, गोरखपुर : दीपावली के दिन महंगाई चरम पर थी। लावा जो साहबगंज में 4500 रुपये कुंतल उतरा था, उसे दीपावली को 80-82 रुपए किलो बेचा गया। बाजार में माल पर्याप्त था, बावजूद इसके व्यवसायियों ने मनमाना दाम वसूला। पिछले वर्ष भी यही हाल था, लावा थोक में 3700 रुपये कुंतल उतरा था और बाजार में 120 रुपये किलो बिका था। इसी प्रकार धनतेरस के एक दिन पहले 70-80 रुपये सैकड़ा बिकने वाले मिट्टी के दीयों का दाम दीपावली को 150 रुपये था। एक अदद कोसा 10 रुपये में बिका। लइया 55-60 रुपये, चूड़ा 30 रुपये तथा गट्टा, खिलौना व बताशा का दाम 80 रुपये प्रति किलो था।

----------

400 रुपये जोड़ा बिका केले का पेड़

महानगर में जगह-जगह लक्ष्मी पूजा के लिए केले के पेड़ों की दुकानें लगाई गई थीं। साहबगंज में पटरी पर दुकान लगाए अमरनाथ के अनुसार सुबह 400 रुपये जोड़ा केले का पेड़ बिका है जो शाम होते-होते सौ रुपये जोड़ा हो गया।

chat bot
आपका साथी