पहले भी दागदार रही है खाकी, लंबे समय से पशु तस्‍करी में लिप्‍त रहा है सिपाही Gorakhpur News

मईल पुलिस ने कुंडौली के पास पशु लदे दोनों ट्रकों को पकड़ लिया। एक ट्रक में बैठे चार और दूसरे ट्रक में बैठे तीन तस्करों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने सिपाही समेत सभी तस्करों को हिरासत में ले लिया।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Mon, 16 Nov 2020 04:14 PM (IST) Updated:Mon, 16 Nov 2020 07:09 PM (IST)
पहले भी दागदार रही है खाकी, लंबे समय से पशु तस्‍करी में लिप्‍त रहा है सिपाही Gorakhpur News
पशु तस्‍करी में गिरफ्तारी का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। देवरिया की मईल पुलिस को सोमवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी। जौनपुर से दो ट्रकों से बिहार भेजे जा रहे 53 गो-वंशीय पशुओं को पुलिस ने बरामद कर लिया। साथ ही बलिया जनपद के पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही समेत दस तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिपाही का पशु तस्करों से बहुत अच्छा साठगांठ है। सिपाही के पशु तस्करों के साथ गिरफ्तार होने के बाद पुलिस महकमे के कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है।

मईल थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि बलिया की तरफ से गो-वंशीय पशु लदे दो ट्रक बिहार जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और जगह-जगह चेकिंग शुरू हो गई। मईल पुलिस ने कुंडौली के पास  पशु लदे दोनों ट्रकों को पकड़ लिया। एक ट्रक में बैठे चार और दूसरे ट्रक में बैठे तीन तस्करों को पकड़ लिया गया। पशु लदे वाहन के पीछे चल रही एक स्कार्पियो को भी पुलिस ने रोक लिया। उसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसमें से दो युवकों ने अपने को पशु तस्कर बताए, जबकि एक ने अपने को बलिया जनपद में तैनात सिपाही बताया। साथ ही उसने पशु लदे वाहन को छोड़ने के लिए पुलिसकर्मियों से बात कही। इसके बाद पुलिस ने सिपाही समेत सभी तस्करों को हिरासत में ले लिया और थाने लेकर चली गई। ट्रकों में से 53 गो-वंशीय पशु बरामद किए गए।

दस दिन पूर्व लाइन हाजिर हुआ है सिपाही

बलिया जनपद के उभांव थाने पर सिपाही दीप नारायण पासवान की तैनाती रही है। तस्करों से साठगांठ व अन्य आरोप उस पर लगातार लगते रहे हैं। दस दिन पूर्व एसपी बलिया ने दीप नारायण को लाइन हाजिर कर दिया। इसके बाद से ही वह मुख्यालय जाने की बजाय अपने थाने पर ही जमा हुआ था और तस्करों की मदद कर रहा था। जिसको लेकर तरह-तरह की बातें भी की जा रही है।

पहले भी दागदार हाे चुकी है खाकी

देवरिया जनपद में भी कुछ पुलिसकर्मियों की साठगांठ तस्करों से रही है। पांच माह पहले लार थाने के मेहरौना चेक पोस्ट पर वसूली के आरोप में पूरी चौकी ही लाइन हाजिर कर दी गई और इस मामले में दो सिपाहियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम का मुकदमा चल रहा है। इतना ही नहीं, तस्करों से बातचीत का काल डिटेल भी मिला। इसके अलावा भी कई बार पुलिस कर्मियों के कार्यशैली पर अंगुली उठती रही और कार्रवाईयां होती रही हैं। पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र का कहना है कि तस्करों के साथ ही पशु तस्करी में संलिप्त बलिया जनपद के एक सिपाही को भी गिरफ्तार किया गया है। सिपाही व नौ तस्करों के खिलाफ मईल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही इसकी रिपोर्ट बलिया एसपी को भी भेजी जाएगी। ताकि आगे की कार्रवाई सिपाही पर हो सके।

chat bot
आपका साथी