चोरी के 12 बंडल सिग्नल केबल के साथ तीन गिरफ्तार

देहात कोतवाली पुलिस व आरपीएफ के हाथ लगी बड़ी कामयाबी एक बोलेरो भी बरामद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 10:41 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 10:41 PM (IST)
चोरी के 12 बंडल सिग्नल केबल के साथ तीन गिरफ्तार
चोरी के 12 बंडल सिग्नल केबल के साथ तीन गिरफ्तार

गोंडा: देहात कोतवाली पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। संयुक्त रूप से टीमों ने रेलवे से चोरी 12 बंडल सिग्नल केबल के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक बोलेरो सहित अन्य सामान बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में देहात कोतवाली के प्रभारी आशीष कुमार व अतिरिक्त निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह टीम के साथ सोमवार की रात गश्त पर थे। पांडेयपुर तिराहे के पास निरीक्षण कर रहे थे तभी आरपीएफ निरीक्षक प्रवीण कुमार टीम के साथ पहुंच गए। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग रेलवे का सामान चोरी करके बहलोल की ओर से पांडेयपुर की ओर जा रहे है। इस पर दोनों टीमों ने घेराबंदी कर ली। सामने से आ रही बोलेरो को रोका। इसी बीच मौका पा कर छपिया थाना के ज्ञानीपुर निवासी राधिका भाग निकला लेकिन, तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपितों में मनकापुर कोतवाली के बनरही निवासी जगराम गुप्त, ऐलनपुर ग्रंट निवासी रामराज यादव व तामापार निवासी रामकरन वर्मा शामिल हैं। बोलेरो से 12 बंडल सिग्नल केबल, दो हेक्सा ब्लेड, तमंचा सहित अन्य सामान बरामद किए गए। बोलेरो को भी कब्जे में ले लिया गया है। पकड़े आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि रेलवे लाइन के किनारे रखे केबल को काटकर उसे जला देते हैं। उसमें से निकलने वाले तांबा को कबाड़ियों के हाथ बेच देते हैं।

chat bot
आपका साथी