आबकारी की दबिश में घर से बरामद 152 बीयर

गोंडा : घरों से शराब की बोतलें 20 से 50 रुपये अधिक मूल्य पर बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 12:27 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 12:27 AM (IST)
आबकारी की दबिश में घर से बरामद 152 बीयर
आबकारी की दबिश में घर से बरामद 152 बीयर

गोंडा : घरों से शराब की बोतलें 20 से 50 रुपये अधिक मूल्य पर बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसका खुलासा आबकारी महकमे की दबिश में हुआ। तरबगंज थाना क्षेत्र के चंदीपुर गांव में एक घर से 152 बीयर की केन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ तरबगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सूत्रों की मानें तो बीयर व अंग्रेजी शराब की बोतलें चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से खरीद कर रखी गई थी जिसे नाकामयाब कर दिया गया।

डीएम आशुतोष निरंजन ने शनिवार की शाम पांच बजे से मतदान खत्म होने तक शराब की दुकानें बंद रखने का फरमान जारी किया था। 48 घंटे शराब की बंद रखने की सख्त हिदायत दी गई थी। जिला आबकारी अधिकारी निरंकार नाथ पांडेय की अगुवाई में टीम ने तरबगंज थानाक्षेत्र के चंदीपुर गांव निवासी ननकऊ शुक्ल के घर पर दबिश दी। यहां पर आठ पेटी (152) केन बरामद हुई। उसके पास कोई लाइसेंस नहीं मिला और न ही अनुमति। इसके बाद नवाबगंज थाना क्षेत्र के नरायनपुर व वजीरगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में दबिश दी गई। यहां पर एक बाइक से अवैध कच्ची शराब बेचते हुए एक को दबोच लिया गया। दोनों गांवों से ढाई सौ लीटर शराब बरामद हुई। दस हजार ¨क्वटल से अधिक लहन को नष्ट कराया गया। आबकारी अधिकारी ने बताया कि दो महिलाओं समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीम को सतर्क कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शराब बेचते पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी