त्योहारों को लेकर तैयारी पूरी, निगरानी शुरू

गोंडा: पुलिस प्रशासन ने त्योहार को लेकर तैयारियां पूरी करने का दावा किया है। इसके लिए प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Sep 2017 11:39 PM (IST) Updated:Wed, 27 Sep 2017 11:39 PM (IST)
त्योहारों को लेकर तैयारी पूरी, निगरानी शुरू
त्योहारों को लेकर तैयारी पूरी, निगरानी शुरू

गोंडा: पुलिस प्रशासन ने त्योहार को लेकर तैयारियां पूरी करने का दावा किया है। इसके लिए पुलिस इन दिनों मोहल्ला व गांव स्तर पर चौपाल का आयोजन कर रही है, जिसके माध्यम से लोगों को सुरक्षा के साथ ही शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा समितियों को सक्रिय कर दिया है। इन्हें हर पल पर नजर रखने को कहा गया है, जिसके माध्यम से गतिविधियों की निगरानी की जाएगी।

एसपी उमेश कुमार ¨सह ने बताया कि आम तौर पर 30 सितंबर को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन है। कर्नलगंज व कटराबाजार में मुहर्रम का जुलूस दो अक्टूबर को निकाला जाएगा। एसपी ने बताया कि त्योहार को देखते हुए सुरक्षा को लेकर सभी कमेटियों से संपर्क कर लिया गया है।

सीसीटीवी से होगी निगरानी

- जुलूस के दौरान सीसीटीवी से निगरानी की जानी है, इसके लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। सुरक्षा को देखते हुए एक कंपनी पीएसी के साथ ही 500 होमगार्ड व 100 रिक्रूट एसआइ जिले को मिले हैं। साथ ही शहर में गणेश प्रतिमा विसर्जन की तरह सुरक्षा का घेरा तैयार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी