आरक्षण सूची पर आई 900 आपत्ति, जांच शुरू

संसू गोंडा मनकापुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुमेरपुर की निशा पांडेय ने आरक्षण को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 11:25 PM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 11:25 PM (IST)
आरक्षण सूची पर आई 900 आपत्ति, जांच शुरू
आरक्षण सूची पर आई 900 आपत्ति, जांच शुरू

संसू, गोंडा : मनकापुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुमेरपुर की निशा पांडेय ने आरक्षण को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि वर्ष 1995 से 2015 के बीच प्रधान पद महिला के लिए कभी आरक्षित नहीं हुआ। उन्होंने महिला के लिए आरक्षित करने की मांग की है। कुछ ऐसी ही मांग तरबगंज के राकेश ने भी की है। किसी ने गलत जनसंख्या के आधार पर आरक्षण का दावा किया है तो किसी को शासनादेश में ही खामी दिख रही है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रस्तावित आरक्षण सूची पर 900 आपत्ति दर्ज हो चुकी है। अभी अन्य अधिकारियों के कार्यालय में आपत्तियों को जुटाया जा रहा है। आपत्तियों की ब्लॉकवार फीडिग के साथ ही परीक्षण शुरू कर दिया गया है। डीपीआरओ सभाजीत पांडेय का कहना है कि आपत्तियों का परीक्षण किया जा रहा है। निर्धारित अवधि के भीतर निस्तारण करा दिया जाएगा।

------------

गमछा-टोपी ही नहीं, अब मास्क भी बनेगा प्रचार का हथियार

संसू गोंडा : मौसम में बदलाव के साथ ही एक बार फिर कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। यही नहीं, गांवों में सियासी बयार भी तेज हो गई है। पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार में कुछ अलग दिखने की चाहत के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर संभावित दावेदारों ने अब मास्क को भी प्रचार का हथियार बनाया है। समर्थकों को गमछा, टोपी के अलावा अब मास्क वितरण की भी जिम्मेदारी दी गई है। मास्क पर अपनी पहचान दिखाने के लिए कोई नाम छपवा रहा है तो कोई फोटो। ऐसे में प्रिटिग प्रेस संचालकों की कमाई भी बढ़ने लगी है। गर्मी के मौसम में टी-शर्ट की भी मांग बढ़ी है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अभी आधिकारिक ऐलान तो नहीं हुए हैं लेकिन, अप्रैल-मई में चुनाव के आसार दिख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी