झंझरी व शहर में एनजीओ ने बनाया पोषक आहार

गोंडा: स्वंयसेवी संस्था ने बुधवार को बाल विकास परियोजना झंझरी व शहरी में हाटकुक्ड योजना का संचालन शु

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 09:53 PM (IST)
झंझरी व शहर में एनजीओ ने बनाया पोषक आहार

गोंडा: स्वंयसेवी संस्था ने बुधवार को बाल विकास परियोजना झंझरी व शहरी में हाटकुक्ड योजना का संचालन शुरू कर दिया। निर्बल सेवा संस्थान द्वारा स्थापित मिनी सेमी किचन का जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। डीपीओ ने बताया कि बुधवार को झंझरी के 215 व शहरी परियोजना के 182 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को खिचड़ी खिलाई गई। डीपीओ ने बताया कि इसके अतिरिक्त किचन में पोषक आहार की निगरानी के लिए मुख्य सेविका की ड्यूटी लगाई है। इस मौके पर सीडीपीओ वीना श्रीवास्तव, शालिनी, मुजफ्फर अली सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी