राजकीय महाविद्यालय के लिए करेंगे रक्तदान

ीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 09:52 PM (IST)
राजकीय महाविद्यालय के लिए करेंगे रक्तदान
राजकीय महाविद्यालय के लिए करेंगे रक्तदान

गोंडा : देवीपाटन मंडल मुख्यालय पर राजकीय बालक व बालिका महाविद्यालय की स्थापना को लेकर युवाओं ने कमर कस ली है। मेडिकल कॉलेज के लिए संघर्ष करने वाले छात्र नेता अविनाश सिंह अब डिग्री कॉलेज के लिए भी अभियान चलाएंगे। इसके लिए पहले चरण में शासन व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए रक्तदान करने की रणनीति बनाई गई है।

छात्रनेता ने बताया कि जिले में एक भी राजकीय बालिका महाविद्यालय नहीं है। ऐसे में उनको उच्च शिक्षा हासिल करने में परेशानी होती है। इसी समस्या से युवा जूझते हैं। इंटरमीडिएट पास होने के बाद डिग्री कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए भटकते हैं। निजी महाविद्यालयों में उनका आर्थिक शोषण किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना के लिए साथियों के साथ दस अक्टूबर को जिला अस्पताल में रक्तदान करेंगे। मुख्यमंत्री को मांगपत्र भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी