दागी पुलिस कर्मियों से छिनेगी कुर्सी व विवेचना

- प्रारंभिक पड़ताल में सामने आए 17 पुलिसकर्मी एएसपी तैयार कर रहे दागियों की सूची

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 09:54 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 09:54 PM (IST)
दागी पुलिस कर्मियों से छिनेगी कुर्सी व विवेचना
दागी पुलिस कर्मियों से छिनेगी कुर्सी व विवेचना

गोंडा : दागी पुलिस कर्मियों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। जिले में तैनात निरीक्षक, उप निरीक्षक व आरक्षियों का इतिहास खंगाला जा रहा है। सेवा पुस्तिका में दर्ज प्रविष्टियों के साथ ही मुकदमे से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है। प्रारंभिक पड़ताल में 17 पुलिस कर्मियों के नाम सामने आए हैं। इनमें कुछ थाने की कमान भी संभाले हुए हैं। एएसपी की अध्यक्षता में बनी कमेटी दागियों की सूची तैयार कर रही है।

आए दिन पुलिसकर्मियों पर विभिन्न आरोप लगते रहते हैं। प्रदेश के कई जिलों में दागी पुलिस कर्मियों की वजह से विभाग की खूब किरकिरी हो चुकी है। इसके मद्देनजर जिले में भी अब दागी पुलिस कर्मियों की सूची तैयार कराई जा रही है। इनमें कई ऐसे पुलिसकर्मी भी हैं जिनकी जांच दूसरे जिले में चल रही है। वहीं कुछ की प्रारंभिक जांच व विभागीय जांच भी प्रचलित है। विभागीय सूत्र की मानें तो कई ऐसे दागी पुलिसकर्मी हैं जिनकी तैनाती थाने में दी गई है। एक साल की घटनाओं पर ध्यान दें तो अवैध वसूली, अभिरक्षा में पिटाई, अवैध कारोबार कराने व फर्जी गिरफ्तारी दिखाने सहित अन्य कई मामले में प्रकाश में आ चुके हैं। इनमें से कई पर कार्रवाई भी हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र का कहना है कि ऐसे सभी पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कराई जा रही है जिन पर विभिन्न आरोप लगे हैं और उनकी जांच चल रही है। ऐसे पुलिसकर्मियों की भी सूची बनवाई जा रही है जिन पर मुकदमा व विभागीय जांच प्रचलित है। इसके लिए अपर पुलिस अधीक्षक को लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी