पुलिया बही, सीबीएन मार्ग पर आवागमन हुआ बंद

प्रधानमंत्री आवास सहित छह लोगों के घर भी बहे नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 11:18 PM (IST)
पुलिया बही, सीबीएन मार्ग पर आवागमन हुआ बंद
पुलिया बही, सीबीएन मार्ग पर आवागमन हुआ बंद

गोंडा : बेलसर के ग्राम पंचायत सिसई में सीबीएन मार्ग पर स्थित पुलिया का एक हिस्सा तेज बरसात के कारण बेलई नाले में कटकर बह गया। जिसके बाद सीबीएन मार्ग आवागमन बंद हो गया है।

कई राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाले कर्नलगंज-बेलसर-नवाबगंज मार्ग का चौड़ीकरण वर्ष 2012-13 में करीब 54 करोड़ रुपयों से किया गया था। 56 किलोमोटर लंबे इस सड़क मार्ग को सात मीटर चौड़ा बनाया गया था। लेकिन सिसई में बेलई नाले पर साढ़े तीन मीटर चौड़ी पुलिया को सड़क के अनुरूप चौड़ा नहीं किया गया। बारिश के कारण पुलिया बह गई।

रगड़गंज चौकी इंचार्ज महिमानाथ उपाध्याय ने बताया कि सीबीएन मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन होता है। उन्होंने बताया कि इस सड़क मार्ग पर बेलसर, तरबगंज व नवाबगंज का मार्ग खुला है जबकि परसपुर व कर्नलगंज वाया बेलसर जाने वाले वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है। पीडब्ल्यूडी ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी