मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं तैयार

गोंडा: नवाबगंज में दीपावली का पर्व करीब आते ही दर्जनों मूर्तिकार लक्ष्मी माता की मूर्ति तैयार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Oct 2017 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 17 Oct 2017 10:54 PM (IST)
मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं तैयार
मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं तैयार

गोंडा: नवाबगंज में दीपावली का पर्व करीब आते ही दर्जनों मूर्तिकार

लक्ष्मी माता की मूर्ति तैयार करने में जुट गए हैं। दीपावली के त्योहार में

मां सरस्वती, गणेश जी व लक्ष्मी की मूर्ति की मांग ज्यादा होती है। अकेले

कटरा- नवाबगंज मार्ग पर स्थित दुल्लापुर गांव के सामने दो दर्जन से ज्यादा कलाकार 17 दिन से 29 प्रतिमाओं को तैयार करने में जुटे हैं। मूर्तिकार रामअवध, रामऔतार, राजमंगल, रामबहादुर व राजू ने कहा

कि दीपावली के समय प्रतिमाओं की मांग दुर्गा पूजा की अपेक्षा कम होती है।

पांच हजार से 15 हजार रुपये तक की प्रतिमा तैयार की जा रही है। इसे बनाने में मुख्य रूप से मिट्ठी, बांस, धान की भुसी और वाटर पेंट का प्रयोग किया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि ये इको फ्रेंडली हों।

chat bot
आपका साथी