जीएम के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू

गोंडा: 24 जून को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक गोंडा जंक्शन पर रेल यात्री सुविधाओं का जायजा लेने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 12:01 AM (IST)
जीएम के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू
जीएम के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू

गोंडा: 24 जून को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक गोंडा जंक्शन पर रेल यात्री सुविधाओं का जायजा लेने आ रहे हैं। वह कटरा शिवदयालगंज के साथ ही गोंडा जंक्शन व डीजल शेड का निरीक्षण करेंगे। इसको लेकर रेलवे अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एसपी त्रिवेदी आगामी 24 जून को आ रहे हैं। वे कटरा शिवदयालगंज स्थित कटरा रेलवे स्टेशन का हाल देखेंगे। वहां पर यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी लेंगे। इसके बाद जीएम सीधे गोंडा जंक्शन आएंगे। यहां पर वह जंक्शन के प्लेटफार्म की सुविधाओं का जायजा लेंगे। जीएम के प्रस्तावित भ्रमण को देखते हुए अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा कराने में रेलवे के अधिकारी जुट गए हैं। स्वचलित सीढ़ी का निर्माण पूरा कराया जा रहा है। अधिकारियों की कोशिश है कि जीएम के आने से पहले इस काम को पूरा कर लिया जाय। इसके साथ ही गोंडा-बहराइच रेल मार्ग के निर्माण कार्य में भी तेजी आ गई है। साथ ही लिफ्ट के काम की निगरानी रेलवे के बड़े अधिकारी कर रहे हैं।

एरिया मैनेजर शिवेंद्र ¨सह ने बताया कि जीएम के प्रस्तावित भ्रमण को देखते हुए तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी