21 करोड़ से संवरेगा नवाबगंज

गोंडा: मंगलवार की शाम नगर पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष अंजू ¨सह की अध्यक्षता में बोर्ड के सदस्यो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 11:35 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 11:35 PM (IST)
21 करोड़ से संवरेगा नवाबगंज
21 करोड़ से संवरेगा नवाबगंज

गोंडा: मंगलवार की शाम नगर पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष अंजू ¨सह की अध्यक्षता में बोर्ड के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें वर्ष 2017-18 के आय-व्यय सहित ग्यारह मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि के साथ चालू वित्तीय वर्ष के आय-व्यय पर चर्चा हुई। जिसमें पालिका के सफाई कार्यों के लिए जेसीबी, पथ प्रकाश व्यवस्था को सु²ढ़ रखने के लिए एक हाइड्रोलिक (स्काई लिफ्ट), सफाई के लिए चूना, तसला, झाड़ू, फिनाइल, ब्ली¨चग पाउडर आदि क्रय करने पर विचार किया गया। नवनिर्मित कार्यालय के लिए साउंडप्रूफ जनरेटर, एसी, स्टेशनरी व अन्य जरूरतों की खरीदारी का निर्णय हुआ द्य इसके अलावा नगर में दाखिल खारिज व भवन निर्माण के लंबित पत्रावलियों के निस्तारण पर भी विचार-विमर्श किया गया। सभासदों के लिखित व मौखिक प्रस्तावों पर भी विचार किया गया। सभासद विनोद सोनी ने नगर में प्रकाश व्यवस्था ध्वस्त होने की बात कही। वरिष्ठ सभासद डॉ. अशोक ¨सह ने बताया कि नगर पालिका में बिजली के उपकरणों की खरीद काफी समय से न होने के चलते समस्या हुई है। अधिशासी अधिकारी प्रतिभा ¨सह ने बताया कि कुल 21 करोड़ का बजट पास किया गया है। जिसमें विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे। बैठक में रमेश चौहान, प्रतिभा गुप्ता, विजय प्रताप ¨सह, पवन लोहिया, विनोद कुमार, पंडित सोनी, प्रह्लाद, बब्बू ¨सह, रघुवीर गुप्त, राजेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी